December 2025

 


उल्हासनगर: 


नामांकन के अंतिम दिन टीम ओमी कलानी ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए घोषणा की है कि उनके समर्थित उम्मीदवार आगामी महापालिका चुनाव शिवसेना के ‘धनुष्यबाण’ चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। इस निर्णय के बाद शिवसेना के 35 और टीम ओमी कलानी के 32, ऐसे कुल 67 उम्मीदवार शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर चुनावी रण में उतरेंगे। आगामी महापालिका चुनाव को लेकर शहर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। चुनाव से पहले ही शिवसेना (साई पक्ष) और टीम ओमी कलानी के बीच दोस्ताना गठबंधन तय हो गया है। इसके तहत सीटों का बंटवारा भी अंतिम रूप ले चुका है। दो दिन पूर्व रिजेंसी होटल में हुई महत्वपूर्ण बैठक में शिवसेना को 35, टीम ओमी कलानी को 32 और साई पक्ष को 11 सीटें देने पर सहमति बनी। इसी बीच सोमवार सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वधारिया ने शिवसेना के साथ किसी भी प्रकार की युति से साफ इंकार कर दिया। इस घोषणा के बाद तीनों दलों के कुछ प्रमुख नेताओं ने ए-बी फॉर्म के बिना ही नामांकन दाखिल कर दिए। शाम को भाजपा के नगरसेवकों को ए-बी फॉर्म वितरित किए गए, जबकि शिवसेना और टीम ओमी कलानी के उम्मीदवारों को मंगलवार सुबह ए-बी फॉर्म मिलने की जानकारी दी गई।गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा है, ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। सोमवार देर शाम टीम ओमी कलानी द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में इस महत्वपूर्ण निर्णय की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर ओमी कलानी, जमनू पुरस्वानी, पंचम कलानी, प्रकाश मखीजा, सुमित चक्रवर्ती, कमलेश निकम सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।









 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सभी 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। यह घोषणा पार्टी की प्रदेश महासचिव सोनिया धामी ने पैनल क्रमांक 8 के उम्मीदवार कार्यालय उद्घाटन के दौरान की। पैनल नंबर 8 से एनसीपी टिकट पर चुनाव लड़ने वाली सीमा अविनाश बिरारे के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष भारत गंगोत्री और सोनिया धामी ने किया। इस अवसर पर अनिल धामेजानी, राजकुमार शर्मा, कैलास भंडारे, येशू जेकब, शेखर काकड़े, सचिन चिंचोळे, अक्षय इंगळे, अक्षय बिरारे, रितेश शिंदे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे। सोनिया धामी ने कहा कि पार्टी विकास, पारदर्शिता और जनहित के मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी तथा पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेगी।उधर, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने में महज पांच दिन शेष हैं, ऐसे में महायुति के भीतर सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज है। शिवसेना-भाजपा समन्वय समिति के माध्यम से लगातार बैठकें हो रही हैं। लेकिन मनचाही सीटें न मिलने से नाराज दोस्ती गठबंधन की साई पार्टी ने सभी 78 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि 2017 के चुनाव में साई पार्टी ने अकेले लड़ते हुए 11 नगरसेवक चुने थे।दोस्ती गठबंधन में शिवसेना, कलानी गुट और साई पार्टी शामिल हैं, जिसकी घोषणा सांसद श्रीकांत शिंदे ने पिछले महीने की थी। कलानी गुट और साई पार्टी को अपेक्षित सीटें न मिलने से असंतोष बढ़ रहा है। अब सवाल उठ रहा है कि महायुति का सीट शेयरिंग पेच सुलझेगा या सहयोगी दल अलग रास्ता चुनेंगे। आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट होगी।










 

उल्हासनगर : 

उल्हासनगर की पाल शिक्षण संस्था द्वारा संचालित शिवशंभू सेमी इंग्लिश स्कूल आशेलेपाड़ा में 24 दिसंबर, 2025 को "उड़ान 2025" नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्याध्यापक डॉ. संजय कुमार पाल, महाराष्ट्र राज्य बागेश्वर धाम समिति के संयोजक श्री राजीव पाल, अशेलेपाड़ा ग्रामपंचायत के माजी सरपंच श्री प्रभाकर कडू, जनसेवा हिंदी हायस्कूल के मुख्याध्यापक श्री दिनेश तिवारी, उद्योगपति श्री अंकुश कडू, समाजसेवक श्री एकनाथ पदारे, श्री अरुण कुमार सिंह, डॉ. गिरासे, श्री सुभाषचंद पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक श्री अजय पाल, श्री सुनील पाल, श्री अजय कुमार, श्री गीता, श्री रंगीन पाल, रागिनी पाल तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। उनके समर्पण और सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।







 


उल्हासनगर: 

शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) गुट को एक और बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के जिल्हाप्रमुख धनंजय बोडारे, वसुंधरा बोराडे, शीतल कदम, नाना बिरादे और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में औपचारिक रूप से प्रवेश कर लिया। यह प्रवेश मुंबई स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने धनंजय बोडारे को भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उल्हासनगर के विधायक कुमार एलानी, शहर जिला अध्यक्ष राजेश वधर्या  तथा भाजपा नेता प्रदीप रामचंदानी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।भाजपा में शामिल होते समय धनंजय बोडारे ने कहा, “मैं हिंदुत्ववादी हूं, इसलिए हिंदुत्व की विचारधारा वाली पार्टी भाजपा में आया हूं।” भाजपा नेतृत्व ने उनके प्रवेश को संगठन के लिए मजबूत कड़ी बताते हुए कहा कि इससे जिले में पार्टी की ताकत और बढ़ेगी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह प्रवेश आगामी चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।









 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त श्रीमती मनीषा आव्हाळे (आईएएस) की अध्यक्षता में 22 दिसंबर 2025 को महापालिका मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में महानगरपालिका के सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम 2025-26 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। निर्वाचन विभाग प्रमुख श्री गणेश शिंपी और मुख्य लेखा अधिकारी श्री किरण भिलारे ने नामांकन पत्र दाखिल करने एवं स्वीकृति का समय, जांच प्रक्रिया, वैध नामांकित उम्मीदवारों की सूची, आचार संहिता अवधि, जनप्रचार की अवधि, उम्मीदवार खर्च सीमा, मतदान केंद्रों की जानकारी, प्रभागवार आरक्षण, मतदाता विवरण तथा कुल सीटों का विवरण (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य) प्रदान किया। निर्वाचन खर्च संबंधी कानूनी प्रावधान, खर्च नोंदणी एवं प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया, पेड न्यूज, सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्रचार खर्च, खर्च निरीक्षक की भूमिका, शपथ पत्र एवं विभिन्न फॉर्मों की जानकारी भी पत्रकारों को दी गई। इसके अलावा सतर्कता दलों, स्टार प्रचारकों का खर्च एवं नियम उल्लंघन पर होने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा हुई। अतिरिक्त आयुक्त श्री किशोर गवस ने आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय एवं संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध का स्पष्ट उल्लेख किया।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा आव्हाळे ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुरक्षित रखने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी। सभी निर्वाचन कार्यालयों में पर्याप्त मनुष्यबल, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, शौचालय, बिजली एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा उन्होंने कहा। कायदा व सुव्यवस्था के लिए मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) तैयार की गई है तथा मतदाता जागृति पर जोर दिया जा रहा है।“पत्रकार लोकतंत्र के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ हैं। निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा है,” यह आवाहन आयुक्त ने किया।इस पत्रकार सम्मेलन में अतिरिक्त आयुक्त किशोर गवस, निर्वाचन निर्णय अधिकारी बाळासाहेब ति़डके, उपायुक्त श्रीमती विशाखा मोतघरे, श्रीमती स्नेहा करपे, मुख्य लेखा अधिकारी श्री किरण भिलारे, जनसंपर्क अधिकारी अजय साबळे सहित निर्वाचन विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।










 


उल्हासनगर: 

आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव को भयमुक्त और निर्भीक वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन ने दो कुख्यात अपराधियों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट (MPDA) के तहत कड़ी कार्रवाई की है। ठाणे शहर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर उल्हासनगर-4 क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले तुषार उर्फ गोटया संतोष गोडांबे (19 वर्ष, शिवशक्ति कॉलनी निवासी) और अमोल पांडुरंग सावंत (24 वर्ष, भीम कॉलनी, ओटी सेक्शन निवासी) को एक वर्ष के लिए नजरबंद कर दिया गया है। इन दोनों के खिलाफ शरीर के विरुद्ध गंभीर स्वरूप के कुल 15 संज्ञेय अपराध दर्ज हैं। पिछले एक-दो वर्षों में घातक हथियारों से कई वारदातों को अंजाम देकर उन्होंने इलाके में आतंक का माहौल बना रखा था। आम नागरिक शिकायत दर्ज कराने से भी कतरा रहे थे। जमानत पर रिहा होते ही वे फिर अपराध की दुनिया में लौट आते थे।उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनकी आपराधिक प्रवृत्ति पर लगाम लगाने हेतु MPDA के तहत प्रस्ताव भेजा गया, जिसे ठाणे शहर पुलिस आयुक्त श्री आशुतोष डुंबरे ने मंजूर कर लिया। MPDA अधिनियम 1981 की धारा 3(1) के तहत दोनों को 'खतरनाक व्यक्ति' घोषित कर एक वर्ष की नजरबंदी का आदेश जारी किया गया। तुषार उर्फ गोटया को 17 दिसंबर को नासिक केंद्रीय कारागृह और अमोल सावंत को 21 दिसंबर को येरवडा केंद्रीय कारागृह, पुणे भेज दिया गया।यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त श्री आशुतोष डुंबरे के आदेश पर सह पुलिस आयुक्त श्री ज्ञानेश्वर चव्हाण, अपर पुलिस आयुक्त श्री संजय जाधव, पुलिस उपायुक्त श्री सचिन गोरे, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अमोल कोळी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री अशोक कोळी और उनकी टीम ने अंजाम दी। पुलिस का यह कदम चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।








उल्हासनगर: 

दिनांक 21 दिसंबर को शाम भाजपा कार्यालय, उल्हासनगर में अंबरनाथ और बदलापुर में भाजपा की हालिया जीत का भव्य जल्लोष मनाया गया। पटाखों की गूंज और ढोल-ताशे की थिरकन ने पूरे कार्यालय में जोश भर दिया।भाजपा जिला नेताओं ने कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया। इसी अवसर पर लीगल सेल और उद्योग सेल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। उल्हासनगर जिला उद्योग सेल अध्यक्ष गुलशन हरिसिंघानी ने उद्योग सेल की टीम का ऐलान किया, वहीं उल्हासनगर लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट नीरज साधवानी ने अपने सेल के पदाधिकारियों की घोषणा की। दोनों सेल के पदाधिकारियों को शहर के आमदार कुमार ऐलानी और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वधर्या के हाथों भाजपा मफलर पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही साथ सन्नी जाधवानी को उल्हासनगर ज़िला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम का सूत्र संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्षा सिंधु शर्मा ने बखूबी किया। इस जोशीले समारोह में चुनाव प्रभारी प्रदीप रामचंदानी, नेता नरेंद्र राजानी, नेता राजू जगयासी, जिला महासचिव विनोद गोवानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के उद्घोषों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।







 


उल्हासनगर: 

दिनांक 21/12/2025 को महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष माननीय श्री रविंद्र चव्हाण साहेब ने भाजपा नेता श्री दीपक छतलानी जी के नए निवास पर पधारकर गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे। विशेष रूप से विधायक श्री कुमार ऐलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वधर्या, चुनाव प्रमुख श्री प्रदीप रामचंदानी, युवा समाजसेवी श्री सतीश मराठे जी तथा भाजपा के अनेक कार्यकर्ता और उल्हासनगर शॉपकीपर्स एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का वातावरण सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण रहा। सभी ने श्री दीपक छतलानी जी को उनके नए गृह के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करने वाला सिद्ध हुआ।









 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगरपालिका के पैनल क्रमांक 6 की पूर्व नगरसेविका सरोजिनी टेकचंदानी और उनके पुत्र राजेश टेकचंदानी ने टीम ओमी कालानी को अलविदा कहते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रवेश कर लिया। यह प्रवेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के उल्हासनगर दौरे के दौरान हुआ। प्रदेश अध्यक्ष चव्हाण को सरोजिनी टेकचंदानी के घायल होने की जानकारी मिली, तो वे सीधे रीजेंसी एंटेलिया स्थित उनके निवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछी और इसी अवसर पर टेकचंदानी माता-पुत्र का भाजपा में औपचारिक स्वागत किया गया।कार्यक्रम में विधायक कुमार आयलानी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वधारिया, उल्हासनगर चुनाव प्रभारी प्रदीप रामचन्दानी,  अवि पंजाबी, मनोज साधनानी तथा सुचित्रा सुधीर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पार्टी नेताओं ने कहा कि टेकचंदानी परिवार के भाजपा परिवार में शामिल होने से उल्हासनगर में संगठन की मजबूती और बढ़ेगी।








 


उल्हासनगर:

नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एमडी पाउडर बेचने के इरादे से आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 ग्राम एमडी पाउडर बरामद किया गया। इसकी बाजार कीमत करीब 7 लाख 26 हजार रुपये आंकी गई है। उल्हासनगर परिमंडल क्रमांक 4 के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के निर्देश पर जिले में नशा विरोधी मुहिम तेज है। इसी क्रम में विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोळी और पुलिस निरीक्षक चंद्रहार गोडसे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल कुलकर्णी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। दोपहर के समय गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति वीटीसी मैदान परिसर में एमडी पाउडर बेचने आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और संदिग्ध को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 36 ग्राम एमडी पाउडर जब्त हुआ।गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंदौर निवासी मोहम्मद इस्माइल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









 


बदलापुर : 

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्वयंसेवकों में नेतृत्व गुण विकसित करने हेतु बदलापुर-राहतोली के आरोग्य योगा एवं नैचरोपैथी सेंटर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मुंबई विश्वविद्यालय के NSS सेल और एस.एस.टी. महाविद्यालय, उल्हासनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में ठाणे जिले के 117 महाविद्यालयों से 140 चयनित स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन में प्रो. रमेश देवकर, डॉ. पुरस्वानी, डॉ. मिलिंद धारवाडकर, डॉ. विजय कुकरेजा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। प्रो. देवकर ने NSS लीडर्स की भूमिका, कार्यक्रम आयोजन व दस्तावेजीकरण पर मार्गदर्शन दिया, जबकि डॉ. पुरस्वानी ने विद्यार्थियों को आंतरिक क्षमताओं के विकास की प्रेरणा दी।शिविर में NSS उद्देश्य, वार्षिक योजना, दत्तक गांव कार्य, आपदा प्रबंधन जैसे सत्र होंगे। समापन पर उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को पुरस्कार मिलेंगे। यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व व सामाजिक कौशल मजबूत करेगा।









उल्हासनगर: 

गुन्हे शाखा घटक-4, उल्हासनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीएनएस कानून 2023 के तहत दर्ज गंभीर मामले के आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में अपराध रजिस्टर नंबर 765/2025 के तहत बीएनएस की धारा 109, 118(1), 352, 189(1), 189(2), 189(4), 190, 191(1), 191(2), 191(4), 324(4) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 4, 25 के आरोपी विनायक मनोज मदने (उम्र 20 वर्ष) को सी ब्लॉक चौक गुरुद्वारा के पास उल्हासनगर-1 से गिरफ्तार किया गया। 19 दिसंबर 2025 को पीएसआई नितीन बैसाणे को उनके गुप्त सूचक से प्राप्त विश्वसनीय जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई की गई। आरोपी निवासी बैरक नंबर 304, पानी की टंकी के पास, वाल्मीक नगर, उल्हासनगर-1, को हिरासत में लेकर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में पेश कर आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया। कार्रवाई टीम में शामिल रहे पीएसआई अशोक पवार, एचसी सुरेश जाधव, पीसी संजय शेरमाळे, पीसी नितीन बैसाणे। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड, गुन्हे शाखा घटक-4, उल्हासनगर के नेतृत्व में यह सफल अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।








 


उल्हासनगर: 

महानगरपालिका चुनावों की पृष्ठभूमि में शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने पैनल क्रमांक 15 से काजल अमर जग्यासी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस घोषणा के बाद स्थानीय राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पेशे से इंजीनियर अमर जग्यासी लंबे समय से सामाजिक कार्यों के जरिए क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी कार्यशैली और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए पार्टी नेतृत्व को पैनल 15 में मजबूती की उम्मीद है। उम्मीदवारी की घोषणा शिवसेना के उपजिला प्रमुख अरुण आशान ने की। उन्होंने कहा, "काजल अमर जग्यासी शिक्षित, कर्मठ और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील नेता हैं। विशेष रूप से सिंधी समाज में उनकी मजबूत पकड़ से पार्टी को व्यापक जनसमर्थन मिलेगा। "कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। घोषणा के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल छा गया। आगामी चुनावों में पैनल 15 से जग्यासी के जरिए शिवसेना जीत की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।









 


उल्हासनगर: 

विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के  766/2025 (भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1), 109, 3(4) एवं 3(5)) के तहत दर्ज गंभीर हत्या के मामले में सरगना आरोपी विक्रम उर्फ विक्की राजेंद्र कोठणकर (उम्र 30 वर्ष, निवासी वीर तानाजी नगर, जय जनता कॉलोनी, सेक्शन 39, उल्हासनगर-5) को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी हाइलैंड पुलिस स्टेशन का रेकॉर्डेड बदमाश है और लंबे समय से फरार चल रहा था।मामले के अनुसार, 2 दिसंबर 2025 को रात 7:57 बजे उल्हासनगर-5 की निवासी रेणुका सोमनाथ गायकवाड (उम्र 35 वर्ष, गृहिणी, रूम नंबर 1879, शिवसेना कार्यालय के पास) की शिकायत पर गुन्हा दर्ज किया गया था। आरोपी विक्की और उसके साथी ने 4 दिसंबर 2025 को शाम 6:30 बजे के आसपास दोपहिया वाहन पर सवार होकर रणजीत मोहन गायकवाड (उम्र 46 वर्ष) व उनके दो बच्चों के साथ दादर जाते समय संभाजी नगर, उल्हासनगर-4 में धारदार हथियार से हमला किया। उद्देश्य हत्या करने का था, जिससे रणजीत बुरी तरह घायल हो गए। रणजीत जेजे अस्पताल में उपचाररत थे, जहां 14 दिसंबर 2025 को उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद मामले में धारा 103(1) जोड़ी गई।आरोपी विक्की का शोध लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर 15 दिसंबर 2025 को विठ्ठलवाडी बस डिपो के पास उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां 20 दिसंबर तक पुलिस रिमांड स्वीकृत हुई। जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रहार गोडसे (गुन्हे शाखा) कर रहे हैं। यह कार्रवाई ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डूंबरे, पुलिस उपायुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, अपर पुलिस आयुक्त संजय जाधव, डीसीपी सचिन गोरे (परिमंडल-4), पुलिस उपायुक्त अमोल कोली (उल्हासनगर) के मार्गदर्शन में विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली, पीआई चंद्रहार गोडसे, सहायक पीआई कुलकर्णी के नेतृत्व में गुन्हे प्रकरणीकरण टीम ने की।










 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर कैंप-3 स्थित विराट आम्बे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सिंघानिया स्कूल का भव्य उद्घाटन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक कुमार आयलानी, पप्पू कलानी, महेश सुखरामानी, मनोज लासी, मनसे नेता संजय घुगे, उद्योगपति आसन बालानी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के दौरान एक-दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाने वाले कलानी और आयलानी का एक ही मंच पर आना विशेष चर्चा का विषय रहा। सिंघानिया स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में 55 वर्षों का गौरवशाली इतिहास प्राप्त है और यह संस्था उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए जानी जाती है। ठाणे जिले में यह सिंघानिया स्कूल की नौवीं शाखा है। इस नई शाखा के शुरू होने से उल्हासनगर और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को दर्जेदार शिक्षा की नई सुविधा उपलब्ध होगी। जून 2026 से पूर्ण सत्रशाला की प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरू होगी, जबकि जून 2026 से शैक्षणिक वर्ष की आधिकारिक शुरुआत की जाएगी। फिलहाल जूनियर केजी से चौथी कक्षा तक के वर्ग शुरू किए गए हैं। भविष्य में चरणबद्ध तरीके से कक्षाएं बढ़ाई जाएंगी और आगे चलकर बारहवीं कक्षा तक शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना है। सिंघानिया स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां, सह-पाठ्यक्रम कार्यक्रम और कौशल आधारित शिक्षा पर फोकस किया जाएगा। विद्यार्थियों को फ्यूचर रेडी बनाने के उद्देश्य से आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी, ऐसा स्कूल प्रबंधन की ओर से उद्घाटन समारोह में बताया गया।









 


उल्हासनगर :

प्रसिद्ध आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े का आज जन्मदिन गोरेगांव, मुंबई स्थित उनके निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस खास अवसर पर उल्हासनगर से मंत्रालय टाइम्स के संपादक दिनेश मीरचंदानी एवं समाजसेवी कुमार मेंघवानी ने उनसे सौजन्य भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वानखेड़े जी को भेंटकर दोनों अतिथियों ने उनके अब तक के योगदान की सराहना की तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह मुलाकात स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह का विषय बनी।








 


कल्याण:

ऊर्जा संवर्धन सप्ताह के उपलक्ष्य में कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के विद्युत विभाग द्वारा आयोजित जनजागरण साइकिल रैली को भारी समर्थन मिला। शहर के विभिन्न समूहों से सैकड़ों साइकिलिस्टों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ऊर्जा बचत का संदेश फैलाया। खास बात यह रही कि महानगरपालिका आयुक्त अभिनव गोयल, कल्याण परिमंडल-3 के पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे तथा अतिरिक्त शहर अभियंता प्रशांत भागवत भी इस रैली में शामिल हुए। अतिरिक्त शहर अभियंता प्रशांत भागवत की संकल्पना से यह साइकिल रैली निकाली गई। महापालिका मुख्यालय से कल्याण के लिए एक और डोंबिवली के लिए एक कुल दो रैलियां आयोजित की गईं। कल्याण की रैली पत्री पुल-वालधुनी, सुभाष चौक-भवानी, चौक-खड़कपाड़ा चौक-दुर्गादी, चौक-छत्रपती शिवाजी महाराज चौक मार्ग से वापस महापालिका पहुंची। वहीं डोंबिवली की रैली पत्री पुल, म्हसोबा चौक, घारदा सर्कल, टिलक चौक, इंदिरा चौक-फडके रोड, ठाकुर्ली-पत्री पुल मार्ग से समाप्त हुई। कल्याण साइकिलिस्ट ग्रुप, बाइकपोर्ट साइकिलिस्ट ग्रुप, डोंबिवली साइक्लिंग क्लब, एवरग्रीन साइकिलिस्ट ग्रुप और पलावा साइकिलिस्ट ग्रुप से करीब 300 साइकिलिस्ट शामिल हुए, जिनमें वरिष्ठ नागरिकों से लेकर छोटे बच्चे तक थे। साइकिलों पर 'ऊर्जा बचाओ-राष्ट्रीय बचत', 'पैसे बचाओ-पर्यावरण बचाओ', 'सौर ऊर्जा अपनाओ-स्वच्छ भविष्य बनाओ' जैसे संदेश प्रदर्शित थे। ऊर्जा बचत आज की जरूरत है, जो पर्यावरण के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव से बड़ी बचत संभव है, ऐसा आह्वान आयुक्त अभिनव गोयल ने किया। पुलिस उपायुक्त अतुल झेंडे ने कहा कि दूसरों का इंतजार न करें, खुद से ऊर्जा बचत की शुरुआत करें। इस मौके पर मान्यवरों ने ऊर्जा बचत के सूचना फलकों का अनावरण किया। विद्युत विभाग के दिव्यांग कर्मचारी संदेश मोरे ने ऊर्जा बचत पर सुरीला गीत भी पेश किया। सप्ताह के दौरान सरकारी कार्यालय (15 दिसंबर), स्कूल-कॉलेज (16-18 दिसंबर), रेलवे स्टेशन क्षेत्र (19 दिसंबर) तथा रिहायशी सोसायटियों (20-21 दिसंबर) में जनजागरण कार्यक्रम होंगे, यह जानकारी अतिरिक्त शहर अभियंता प्रशांत भागवत ने दी।मौके पर मुख्य लेखा परीक्षक सुरेश बनसोडे, विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र शिंदे, उप अभियंता भागवत पाटील, जितेंद्र पाटील सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।









 


उल्हासनगर:

नई दिल्ली, 13 दिसंबर 2025: राजेंद्र भवन में आयोजित 54वें राष्ट्रीय विजय दिवस सम्मेलन में महाराष्ट्र के ठाणे निवासी प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोरधन सुंदरदास गोलानी को बाबू जगजीवन राम कला संस्कृति एवं साहित्य अकादमी द्वारा संत गाडगे महाराज राष्ट्रीय सम्मान 2025 से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार श्री गोलानी के वंचित समुदायों के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण को मान्यता देता है। सामाजिक कल्याण, युवा सशक्तिकरण और जमीनी स्तर पर विकास के उनके अथक प्रयासों ने देश भर में असंख्य जीवन को प्रभावित किया है।पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुश्री मेइरा कुमार तथा भाजपा मंत्री डॉ. संजय पासवान सहित भारत, नेपाल और बांग्लादेश के प्रमुख सांस्कृतिक नेता उपस्थित थे। प्रमाण पत्र डॉ. एन.एस. खोबा द्वारा प्रदान किया गया, जो श्री गोलानी के योगदान को रेखांकित करता है तथा राष्ट्रीय कल्याण के लिए भविष्य के सहयोग को प्रेरित करता है। श्री गोलानी ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं है—यह सेवा को सर्वोपरि मानने वाले हर नागरिक का है। मैं इस सम्मान को भारत के उपेक्षित समुदायों की लचीली भावना को समर्पित करता हूं तथा उनके उत्थान के लिए कार्य जारी रखने का संकल्प लेता हूं।"








 


उल्हासनगर: 

आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उल्हासनगर यातायात विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 612 यातायात उल्लंघन मामलों का त्वरित निपटारा किया। माननीय वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिरसाठ के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पोहवा मोगरे, पोना नाना आव्हाड, पोना भारत खांडेकर और यातायात वार्डन राहुल ससाने की टीम ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य किया। कार्रवाई के तहत शासन के खाते में कुल 10,04,400 रुपये (दस लाख चार हजार चार सौ रुपये) का जुर्माना जमा कराया गया।यातायात विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह विशेष अभियान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया। विभाग ने अपील की है कि सभी नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़कें सुरक्षित रहें।









 





उल्हासनगर: 

उल्हासनगर-3 के पंजाबी कॉलनी में महानगरपालिका ने शुक्रवार सुबह जर्जर और अति धोकादायक गुरुनानक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की। लगातार नोटिस जारी करने के बावजूद इमारत खाली न होने पर यह कदम उठाया गया।कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त गणेश शिम्पी खुद मौके पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी करते रहे। महापालिका कर्मचारी, दमकल विभाग और पुलिस बल तैनात रहा, जिससे कोई अव्यवस्था न हो सके। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह इमारत लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कई लोगों ने प्रशासन के इस साहसिक कदम का समर्थन किया है।महापालिका का कहना है कि ऐसी खतरनाक इमारतों पर सख्ती जारी रहेगी, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।











 




उल्हासनगर:

उल्हासनगर महानगरपालिका ने बुधवार को कैंप 3 स्थित केसवानी कॉम्प्लेक्स के B विंग पर आधिकारिक तोड़क कार्रवाई शुरू कर दी है। यह इमारत लंबे समय से डेंजर घोषित थी, लेकिन बार-बार जारी किए गए नोटिसों के बावजूद निवासियों ने मरम्मत हेतु कोई कदम नहीं उठाया। प्रभाग समिति क्र. 2 के सहायक आयुक्त गणेश शिम्पी ने बताया कि सपना गार्डन के पास स्थित यह B विंग बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी थी, जो एक व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित है। बड़े नागरिक आवागमन वाले इस इलाके में किसी भी आपदा से बचाव के लिए महापालिका ने तत्काल कार्यवाही करनी ज़रूरी समझी। महापालिका ने कई बार इमारत खाली करने और मरम्मत के निर्देश जारी किए थे, परन्तु कार्यवाही में कोई सुधार नहीं हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुधवार से बुलडोजर लगाकर निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। महापालिका अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बाजार क्षेत्र में सुरक्षा अपने चरम पर रखी गई है, ताकि किसी भी तरह की बाधा या दुर्घटना से रोका जा सके।






 


उल्हासनगर:

राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एसएसटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, उल्हासनगर की छात्रा त्रिशा नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4×100 मीटर रिले प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। देश भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की धाविकाओं के बीच त्रिशा ने अपनी टीम को निर्णायक चरण में महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई, जिससे एसएसटी कॉलेज, उल्हासनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हुआ। एसएसटी महाविद्यालय के प्राचार्य, क्रीड़ा निदेशक एवं प्राध्यापक वर्ग ने त्रिशा को इस असाधारण उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य में उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की। त्रिशा की इस सफलता से महाविद्यालय की खेल परंपरा में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा है।







 


कल्याण:

कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के आयुक्त अभिनव गोयल ने मांडा टिटवाळा इलाके में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड और सावली एनजीओ के सहयोग से इस परियोजना के तहत पहले चरण में लगभग 30,000 देशी प्रजाति के वृक्ष लगाये जाएंगे।इस अवसर पर महापालिका के वरिष्ठ अधिकारी, स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक और एनजीओ के प्रतिनिधि मौजूद थे। आयुक्त ने सभी विद्यार्थियों से एक-एक पेड़ लगाकर शपथ लेने का आह्वान किया, जिससे शहर का प्रदूषण कम होगा और कल्याण डोंबिवली को ग्रीन सिटी बनाने में मदद मिलेगी। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने दोहराया कि वह भविष्य में भी वृक्षारोपण के लिए महापालिका का पूर्ण सहयोग करेगा। मुख्य उद्यान अधिकारी संजय जाधव ने बताया कि वड, पिंपळ, मसाले और आयुर्वेदिक पौधों की विविध प्रजातियां लगाए जाएंगी। इस पहल में महापालिका को कोई वित्तीय बोझ नहीं होगा और वृक्षों की देखभाल सावली एनजीओ द्वारा की जाएगी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक स्वहस्ते वृक्षारोपण कर इस पर्यावरण संरक्षण अभियान में भाग लिया।








 


उल्हासनगर : 

उल्हासनगर कैंप 2 स्थित ढोलूराम मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर जयकिशन पर चाकू से हमला होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कार और मोटरसाइकिल के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। उल्हासनगर कैंप 1 निवासी जयकिशन आलमचंदानी उर्फ जॅकी, जो कट्टर कलानी समर्थक बताए जाते हैं, अपनी बर्गमन मोटरसाइकिल से ढोलूराम दरबार क्षेत्र से गुजर रहे थे। उसी दौरान एक कार में सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को कट मारा, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई और इसी बीच कार में बैठे एक युवक ने धारदार हथियार निकालकर आलमचंदानी पर हमला कर दिया। आरोपी ने उनके पेट पर दो तथा पीठ पर एक वार किया। गंभीर रूप से घायल आलमचंदानी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।घटना की सूचना मिलते ही उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण कांबळे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच शुरू की है।









 


उल्हासनगर: 

आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बीच, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले गुट) ने यहाँ गोल मैदान में एक भव्य कार्यकर्ता रैली का आयोजन किया। इस विशाल सभागृह में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री और आरपीआई (अठावले गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने भाषण में रामदास अठावले ने महायुति गठबंधन को मजबूती से चुनाव मैदान में उतारते हुए 21 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन को कम से कम 15 सीटें मिलने की पूरी उम्मीद है, जो उल्हासनगर में महायुति की धमक साबित होंगी। अठावले ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर सख्त प्रहार करते हुए कहा कि “उद्धव ठाकरे ने इस गठबंधन में शामिल होकर अपनी ही पार्टी का नुकसान किया है।” इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “अनवरत आलोचना बंद करने” का सुझाव भी दिया, जिससे राजनीतिक बहसें नई दिशा में रुख कर सकती हैं।इस रैली का एक विशेष आकर्षण यह भी रहा कि उल्हासनगर की राजनीतिक गर्माहट के बीच पहली बार शिवसेना और भाजपा के पदाधिकारी एक ही मंच पर दिखाई दिए। शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, महानगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ नेता अरुण आशान के साथ भाजपा विधायक कुमार ऐलानी और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वधर्या व रैली में उपस्थित थे। इसके साथ ही आरपीआई नेता अन्ना रोकड़े समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।इस संयुक्त मंच ने स्थानीय राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है और आगामी चुनाव की तैयारियाँ और भी तेज कर दी हैं।








 


उल्हासनगर :

उल्हासनगर-1 स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल और संकल्प ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिबिर का आयोजन शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को किया गया। यह शिबिर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हॉस्पिटल के एम.एस मंजिल, गुरुद्वारा के पास आयोजित किया गया। लगभग 2 दर्जन लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।  

इस शिबिर में विशेष रूप से उल्हासनगर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के शहर अध्यक्ष श्री नानासाहेब बागुल उपस्थित रहे। उन्होंने बाबासाहेब के सामाजिक न्याय के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए रक्तदान जैसे मानवीय कार्य को सबसे बड़ा सच्चा श्रद्धांजलि बताया और सभी कार्यकर्ताओं व नागरिकों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।  

लाइफ केयर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने कहा, “बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें समता, स्वतंत्रता और बंधुता का संदेश दिया। रक्तदान के माध्यम से हम उस बंधुता को जीवंत करते हैं, क्योंकि एक व्यक्ति का दिया रक्त किसी अंजान भाई-बहन की जान बचा सकता है। मैं सभी उल्हासनगरवासियों से अपील करता हूं कि हर तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करें – यह न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है।”

रक्तदान के दौरान उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण तेज होता है, अतिरिक्त आयरन का स्तर नियंत्रित रहता है और रक्तदाता को मुफ्त ब्लड जांच व स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी मिलती है। रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित एवं वैज्ञानिक प्रक्रिया है।  

आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं, RPI नेताओं, समाजसेवकों,अस्पताल स्टाफ और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया।





 


उल्हासनगर : 

उल्हासनगर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरअली इमाम फकीर (21 वर्षीय), जो कंपनी अमरडाय, शहाड का रहने वाला है, को गिरफ्तार किया है।  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के आदेश अनुसार इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों अशोक पवार व नितीन बैसाणे के नेतृत्व में सहा. पो. निरी. विजय काजारी ,पो. हवा.सुरेश जाधव, सतीश सपकाळे, प्रकाश पाटील चालक पोलीस शिपाई अविनाश पवार ने अमरडाय कंपनी, शहाड में छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी पर पडघा थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज है। आरोपी ने अपने साथी मुसा आणू इराणी के साथ मिलकर उल्हासनगर के हिललाईन और शिवाजीनगर क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की कई वारदातें की हैं, जिनके मामले क्रमांक 657/25 और 778/25 के तहत दर्ज हैं।पुलिस की छापेमारी में आरोपी के कब्जे से TVS कंपनी की मोटरसाइकिल, आधा टूटा हुआ सोने का मंगळसूत्र (10 ग्राम) और 15 ग्राम की सोने की बोरमाल बरामद हुई है, जिनकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिललाईन पुलिस स्टेशन में आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।









 


उल्हासनगर : 

उल्हासनगर के विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज हमले की घटना सामने आई है। स्थानीय सराईत गुंडे विक्रम कोठणकर ने संविधान सूत्र साप्ताहिक के मालिक रणजीत गायकवाड पर तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया। रणजीत गायकवाड अपने परिवार — बेटा, बेटी और ससुर — के साथ मोटरसाइकिल से रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी संभाजी चौक के पास आरोपी ने उनका पीछा कर हमला कर दिया। हमले में रणजीत के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त अमोल कोळी, विठ्ठलवाडी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की है। घायल अवस्था में रणजीत को पहले मध्यवर्ती अस्पताल और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज कर कार्रवाई जारी है।








 


उल्हासनगर:

उल्हासनगर कैंप 3 के पंजाबी कॉलोनी क्षेत्र में लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े मुख्य मार्ग की मरम्मत कार्य बुधवार को शुरू हो गया। यह मार्ग नानक जीरा चौक से आस्था हॉस्पिटल होते हुए पंजाबी कॉलोनी तक जाता है, जो स्थानीय नागरिकों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों के लिए बेहद आवश्यक है।डांबरीकरण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम में भाजपा शहर अध्यक्ष राजेश वधर्या सहित प्रशांत पाटिल, संजय सिंह चाचा, शीनू भंडारी, सुजीत चक्रवर्ती, कार्तिक और अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह कार्य आमदार निधि से किया जा रहा है। राजेश वधर्या  ने आगे बताया कि उल्हासनगर में लगभग 100 करोड़ रुपये की निधि से कंक्रीट सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। शीघ्र ही प्रस्ताव की मंजूरी मिलने पर शहर भर में बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण शुरू होंगे, जिनमें पंजाबी कॉलोनी की सड़क भी शामिल है। स्थानीय नागरिकों ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने पर अपनी खुशी जताई और इस पहल को आवागमन के लिए बेहद जरूरी बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बेहतर और सुरक्षित सड़क सुविधा से उनका जीवन आसान होगा।








 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगर पालिका के माननीय प्रशासक एवं आयुक्त मनीषा के आदेशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत मोजे, उल्हासनगर स्थित दो महत्वपूर्ण स्थलों का कब्जा आज तहसीलदार कार्यालय के मंडल अधिकारी श्री यांगडे और उनकी टीम तथा मालमत्ता व्यवस्थापक श्रीमति छाया डांगळे एवं कंत्राटी कनिष्ठ अभियंता श्री सुनिल मुकादम द्वारा स्थलीय निरीक्षण और कब्जा लेकर प्राप्त कर लिया गया। यह जमीन क्रमशः न.भू.क्र. 17658 से 17749 (क्षेत्र 21216.87 वर्ग मीटर) और न.भू.क्र. 18690 एवं 1248 (क्षेत्र 19938 वर्ग मीटर) के रूप में है, जो प्रेमनगर टेकडी, उल्हासनगर 5 एवं संतोष नगर, उल्हासनगर 4 में स्थित है। उल्हासनगर महानगर पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त के कुशल नेतृत्व से प्रधानमंत्री आवास योजना की कार्यवाही में तेजी आई है और इस परियोजना की अमलीजामा जल्द पहनाई जाएगी। इसका सीधा लाभ क्षेत्र के आम नागरिकों को मिलेगा।








 


उल्हासनगर: 

रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सापना गार्डन के सहयोग से उल्हासनगर महानगरपालिका की 'आपला दवाखाना' ने पचास टीबी रोगियों को मुफ्त टीबी किट वितरित की। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत शहर के जरूरतमंद और उपचाराधीन रोगियों को पोषण आहार किट और औषधोपचार के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।  उल्हासनगर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के डॉ सत्यम गुप्ता और मेडिकल ऑफिसर डॉ महात्रे मैडम ने बताया कि टीबी निवारण के लिए समग्र प्रयास जारी हैं और ऐसे कदम रोगियों को काफी राहत देते हैं। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन के प्रेसीडेंट गोरधन गोलानी, सेक्रेटरी कावेश आहुजा, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष वाधवा, पास्ट प्रेसिडेंट प्रकाश चांगलानी व पदाधिकारी एवं आपला दवाखाना के चिकित्सकीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस उपक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया।  यह पहल टीबी रोगियों के उपचार में सहयोग के साथ उनके स्वास्थ्य सुधार में सहायक सिद्ध हो रही है।







 


उल्हासनगर:

उल्हासनगर के जीवदया संस्थान में परमहंस संत स्वामी हिरदाराम साहेब जी की जयकारों के साथ उनका वार्षिक वरसी उत्सव सेवा संकल्प माह के रूप में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों की शुरुआत की गई है। इस वर्ष भी चिकित्सा सेवा के तहत एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें विवाह योग्य कन्याओं को चश्मे हटाने की लेज़र सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। चश्मा हटाने की यह सर्जरी महंगी होने के कारण अनेक परिवार इसे वहन नहीं कर पाते। ऐसे नागरिक इस निशुल्क या रियायती सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन का स्थान जीवदया संस्थान, उल्हासनगर है। यह सेवा पूरा दिसंबर माह सोमवार से शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज:दो पासपोर्ट साइज फोटो (चश्मा पहनकर)दो पासपोर्ट साइज फोटो (बिना चश्मे के)आधार कार्ड की ज़ेरॉक्सराशन कार्ड की ज़ेरॉक्सयह सेवा पूरे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है और संस्था इस मार्ग से समाज सेवा का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।








 



उल्हासनगर:

उल्हासनगर कैंप 1 के गोलमैदान क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त महिला से चार अज्ञात ठगों ने पुलिस कार्रवाई का भय दिखाकर 60 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता विद्या परसराम रामानी ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार, 17 से 29 नवंबर 2025 के बीच ठगों ने महिला को व्हाट्सऐप पर पुलिस का फर्जी लोगो लगाकर खुद को पुलिसकर्मी बताया। उन्होंने महिला को झूठा बताया कि उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं और नकली दस्तावेज़, शिकायत पत्र तथा सुप्रीम कोर्ट, ईडी और आरबीआई के नोटिस भेजकर गिरफ्तारी का डर दिखाया। ठगों ने महिला से RTGS के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से 60 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की। जब महिला को ठगी का पता चला, तो उसने तुरंत ठगों के सभी नंबर ब्लॉक कर उल्हासनगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज पर विश्वास न करें और इस तरह की कोई भी स्थिति हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।









 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगरपालिका के दिव्यांग कल्याणकारी योजना विभाग ने आज कॅम्प 3 मुख्य प्रशासनिक भवन में दिव्यांग लाभार्थियों को बस सेवा में छूट के लिए पहचान पत्र वितरित किए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन लाभार्थियों के लिए किया गया। माननीय आयुक्त व प्रशासक सौ. मनिषा आव्हाळे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दिव्यांगों को पहचान पत्र वितरण किये। उपआयुक्त (दिव्यांग कल्याण) श्री अनंत जवादवार के साथ कई दिव्यांग संस्थाओं के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में दिव्यांग भाई-बहन उपस्थित थे।आयुक्त आव्हाळे ने दिव्यांगों के लिए विकसित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने पर जोर दिया तथा बस सेवा में दी जा रही छूट को महानगरपालिका की एक महत्वपूर्ण लोककल्याणकारी पहल बताया। इस अवसर पर श्री सचिन सावंत, श्री टिकमदास उदासी, श्रीमती रिहाना कुरैशी और श्री नरेश गायकवाड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु दिव्यांग कल्याणकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विशेष प्रयासरत रहे।









 

उल्हासनगर – 

जागतिक एड्स दिन के अवसर पर सेंट्रल हॉस्पिटल, उल्हासनगर-३ में एचआयवी-एड्स से संबंधित जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला शल्य चिकित्सक डॉ. मनोहर बनसोडे रहे, जबकि एआरटी सेंटर के इंचार्ज डॉ. अविनाश कुमार धनावड़े ने मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और स्वास्थ्य कर्मियों को एचआयवी-एड्स की जानकारी, इसके संक्रमण से बचाव के उपाय तथा जागरूकता की महत्ता पर गहन मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री किशोर अहिरराव ने किया।कार्यक्रम में श्री सुहास बागुल, श्री राष्ट्रपाल सार्वे, श्री सुनील अहिरे, सौ. सोनाली गेडाम, सौ. समिता नार्वेकर, सौ. कलासे धमके, सौ. रूपाली इंगोले, सौ. रेखा बेळगावकर, सौ. समीना मुल्ला, सौ. सुनंदा ओव्हाळ और सौ. विद्या चौधरी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। सेवासदन कॉलेज, सीएचएम कॉलेज एवं वेदांत कॉलेज के एनएसएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।














MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget