उल्हासनगर –
जागतिक एड्स दिन के अवसर पर सेंट्रल हॉस्पिटल, उल्हासनगर-३ में एचआयवी-एड्स से संबंधित जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला शल्य चिकित्सक डॉ. मनोहर बनसोडे रहे, जबकि एआरटी सेंटर के इंचार्ज डॉ. अविनाश कुमार धनावड़े ने मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और स्वास्थ्य कर्मियों को एचआयवी-एड्स की जानकारी, इसके संक्रमण से बचाव के उपाय तथा जागरूकता की महत्ता पर गहन मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री किशोर अहिरराव ने किया।कार्यक्रम में श्री सुहास बागुल, श्री राष्ट्रपाल सार्वे, श्री सुनील अहिरे, सौ. सोनाली गेडाम, सौ. समिता नार्वेकर, सौ. कलासे धमके, सौ. रूपाली इंगोले, सौ. रेखा बेळगावकर, सौ. समीना मुल्ला, सौ. सुनंदा ओव्हाळ और सौ. विद्या चौधरी सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। सेवासदन कॉलेज, सीएचएम कॉलेज एवं वेदांत कॉलेज के एनएसएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Post a Comment