शिक्षा अनमोल पर खेल का महत्व भी जिंदगी में मायने रखता हैं: जगदीश तेजवानी।
उल्हासनगर: विक्टरी स्पोर्ट्स कल्याण बैडमिंटन ग्रुप की तरफ़ से वीटीसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी जी को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे व उन्होंने सबका हौसला बढ़ाया कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया साथ मे विशेष अतिथि रश्मीका फाउंडेशन के चैयरमेन राजन चंद्रवंशी सहित इस मौक़े पर कई गणमान्यों हीरो मुलचंदानी , नवीन कुकरेजा सी.ए. , वाईस प्रिंसिपल नंद वगारिया , डॉ. चंदन वाटवाणी, यश कडू ,समाजसेवी प्रदीप कपूर उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि अध्यक्ष जगदीश तेजवानी सहित आये गणमान्यों ने शानदार प्रदर्शन कर जीतने वाले खिलाड़ियों का ट्रॉफी व नक़द पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।
अंडर 15 के विजेता रहें तेजस पाटील उपविजेता तरुण ओपन लेवल डबल के विजेता रहें वीरेन वज़ीरानी - शैलेश गुप्ता उपविजेता रहे साहिल बिजलानी-धीरज कृपलानी श्री श्री रविशंकर के शिष्य योग गुरु सतीश शर्मा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये विशेष रूप से आये।