उल्हासनगर महापालिका चुनाव: टीम ओमी कलानी ने शिवसेना के 'धनुष्यबाण' चिह्न पर उतरने का बड़ा ऐलान नामांकन के आखिरी दिन 67 उम्मीदवारों का गठबंधन, भाजपा ने युति से इनकार किया।

 


उल्हासनगर: 


नामांकन के अंतिम दिन टीम ओमी कलानी ने बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए घोषणा की है कि उनके समर्थित उम्मीदवार आगामी महापालिका चुनाव शिवसेना के ‘धनुष्यबाण’ चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे। इस निर्णय के बाद शिवसेना के 35 और टीम ओमी कलानी के 32, ऐसे कुल 67 उम्मीदवार शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर चुनावी रण में उतरेंगे। आगामी महापालिका चुनाव को लेकर शहर की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। चुनाव से पहले ही शिवसेना (साई पक्ष) और टीम ओमी कलानी के बीच दोस्ताना गठबंधन तय हो गया है। इसके तहत सीटों का बंटवारा भी अंतिम रूप ले चुका है। दो दिन पूर्व रिजेंसी होटल में हुई महत्वपूर्ण बैठक में शिवसेना को 35, टीम ओमी कलानी को 32 और साई पक्ष को 11 सीटें देने पर सहमति बनी। इसी बीच सोमवार सुबह भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वधारिया ने शिवसेना के साथ किसी भी प्रकार की युति से साफ इंकार कर दिया। इस घोषणा के बाद तीनों दलों के कुछ प्रमुख नेताओं ने ए-बी फॉर्म के बिना ही नामांकन दाखिल कर दिए। शाम को भाजपा के नगरसेवकों को ए-बी फॉर्म वितरित किए गए, जबकि शिवसेना और टीम ओमी कलानी के उम्मीदवारों को मंगलवार सुबह ए-बी फॉर्म मिलने की जानकारी दी गई।गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम समय सीमा है, ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। सोमवार देर शाम टीम ओमी कलानी द्वारा आयोजित पत्रकार परिषद में इस महत्वपूर्ण निर्णय की औपचारिक घोषणा की गई। इस अवसर पर ओमी कलानी, जमनू पुरस्वानी, पंचम कलानी, प्रकाश मखीजा, सुमित चक्रवर्ती, कमलेश निकम सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget