उल्हासनगर महानगरपालिका निर्वाचन कार्यक्रम पर पत्रकार सम्मेलन संपन्न।

 


उल्हासनगर: 

उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त श्रीमती मनीषा आव्हाळे (आईएएस) की अध्यक्षता में 22 दिसंबर 2025 को महापालिका मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में महानगरपालिका के सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम 2025-26 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। निर्वाचन विभाग प्रमुख श्री गणेश शिंपी और मुख्य लेखा अधिकारी श्री किरण भिलारे ने नामांकन पत्र दाखिल करने एवं स्वीकृति का समय, जांच प्रक्रिया, वैध नामांकित उम्मीदवारों की सूची, आचार संहिता अवधि, जनप्रचार की अवधि, उम्मीदवार खर्च सीमा, मतदान केंद्रों की जानकारी, प्रभागवार आरक्षण, मतदाता विवरण तथा कुल सीटों का विवरण (अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य) प्रदान किया। निर्वाचन खर्च संबंधी कानूनी प्रावधान, खर्च नोंदणी एवं प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया, पेड न्यूज, सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्रचार खर्च, खर्च निरीक्षक की भूमिका, शपथ पत्र एवं विभिन्न फॉर्मों की जानकारी भी पत्रकारों को दी गई। इसके अलावा सतर्कता दलों, स्टार प्रचारकों का खर्च एवं नियम उल्लंघन पर होने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा हुई। अतिरिक्त आयुक्त श्री किशोर गवस ने आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालय एवं संवेदनशील स्थानों पर मोबाइल उपयोग पर प्रतिबंध का स्पष्ट उल्लेख किया।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा आव्हाळे ने निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुरक्षित रखने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी। सभी निर्वाचन कार्यालयों में पर्याप्त मनुष्यबल, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, शौचालय, बिजली एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा उन्होंने कहा। कायदा व सुव्यवस्था के लिए मानक कार्यप्रणाली (एसओपी) तैयार की गई है तथा मतदाता जागृति पर जोर दिया जा रहा है।“पत्रकार लोकतंत्र के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ हैं। निर्वाचन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा है,” यह आवाहन आयुक्त ने किया।इस पत्रकार सम्मेलन में अतिरिक्त आयुक्त किशोर गवस, निर्वाचन निर्णय अधिकारी बाळासाहेब ति़डके, उपायुक्त श्रीमती विशाखा मोतघरे, श्रीमती स्नेहा करपे, मुख्य लेखा अधिकारी श्री किरण भिलारे, जनसंपर्क अधिकारी अजय साबळे सहित निर्वाचन विभाग के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।










Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget