उल्हासनगर:
उल्हासनगर कैंप-3 स्थित विराट आम्बे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सिंघानिया स्कूल का भव्य उद्घाटन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक कुमार आयलानी, पप्पू कलानी, महेश सुखरामानी, मनोज लासी, मनसे नेता संजय घुगे, उद्योगपति आसन बालानी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के दौरान एक-दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाने वाले कलानी और आयलानी का एक ही मंच पर आना विशेष चर्चा का विषय रहा। सिंघानिया स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में 55 वर्षों का गौरवशाली इतिहास प्राप्त है और यह संस्था उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण के लिए जानी जाती है। ठाणे जिले में यह सिंघानिया स्कूल की नौवीं शाखा है। इस नई शाखा के शुरू होने से उल्हासनगर और आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को दर्जेदार शिक्षा की नई सुविधा उपलब्ध होगी। जून 2026 से पूर्ण सत्रशाला की प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरू होगी, जबकि जून 2026 से शैक्षणिक वर्ष की आधिकारिक शुरुआत की जाएगी। फिलहाल जूनियर केजी से चौथी कक्षा तक के वर्ग शुरू किए गए हैं। भविष्य में चरणबद्ध तरीके से कक्षाएं बढ़ाई जाएंगी और आगे चलकर बारहवीं कक्षा तक शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना है। सिंघानिया स्कूल में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियां, सह-पाठ्यक्रम कार्यक्रम और कौशल आधारित शिक्षा पर फोकस किया जाएगा। विद्यार्थियों को फ्यूचर रेडी बनाने के उद्देश्य से आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी, ऐसा स्कूल प्रबंधन की ओर से उद्घाटन समारोह में बताया गया।

Post a Comment