उल्हासनगर:
आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उल्हासनगर यातायात विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 612 यातायात उल्लंघन मामलों का त्वरित निपटारा किया। माननीय वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिरसाठ के नेतृत्व में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पोहवा मोगरे, पोना नाना आव्हाड, पोना भारत खांडेकर और यातायात वार्डन राहुल ससाने की टीम ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य किया। कार्रवाई के तहत शासन के खाते में कुल 10,04,400 रुपये (दस लाख चार हजार चार सौ रुपये) का जुर्माना जमा कराया गया।यातायात विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह विशेष अभियान यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया। विभाग ने अपील की है कि सभी नागरिक ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि सड़कें सुरक्षित रहें।

Post a Comment