उल्हासनगर:
नई दिल्ली, 13 दिसंबर 2025: राजेंद्र भवन में आयोजित 54वें राष्ट्रीय विजय दिवस सम्मेलन में महाराष्ट्र के ठाणे निवासी प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोरधन सुंदरदास गोलानी को बाबू जगजीवन राम कला संस्कृति एवं साहित्य अकादमी द्वारा संत गाडगे महाराज राष्ट्रीय सम्मान 2025 से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार श्री गोलानी के वंचित समुदायों के उत्थान के प्रति अटूट समर्पण को मान्यता देता है। सामाजिक कल्याण, युवा सशक्तिकरण और जमीनी स्तर पर विकास के उनके अथक प्रयासों ने देश भर में असंख्य जीवन को प्रभावित किया है।पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुश्री मेइरा कुमार तथा भाजपा मंत्री डॉ. संजय पासवान सहित भारत, नेपाल और बांग्लादेश के प्रमुख सांस्कृतिक नेता उपस्थित थे। प्रमाण पत्र डॉ. एन.एस. खोबा द्वारा प्रदान किया गया, जो श्री गोलानी के योगदान को रेखांकित करता है तथा राष्ट्रीय कल्याण के लिए भविष्य के सहयोग को प्रेरित करता है। श्री गोलानी ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं है—यह सेवा को सर्वोपरि मानने वाले हर नागरिक का है। मैं इस सम्मान को भारत के उपेक्षित समुदायों की लचीली भावना को समर्पित करता हूं तथा उनके उत्थान के लिए कार्य जारी रखने का संकल्प लेता हूं।"

Post a Comment