बदलापुर में NSS नेतृत्व शिविर का भव्य उद्घाटन।

 


बदलापुर : 

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्वयंसेवकों में नेतृत्व गुण विकसित करने हेतु बदलापुर-राहतोली के आरोग्य योगा एवं नैचरोपैथी सेंटर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मुंबई विश्वविद्यालय के NSS सेल और एस.एस.टी. महाविद्यालय, उल्हासनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में ठाणे जिले के 117 महाविद्यालयों से 140 चयनित स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन में प्रो. रमेश देवकर, डॉ. पुरस्वानी, डॉ. मिलिंद धारवाडकर, डॉ. विजय कुकरेजा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। प्रो. देवकर ने NSS लीडर्स की भूमिका, कार्यक्रम आयोजन व दस्तावेजीकरण पर मार्गदर्शन दिया, जबकि डॉ. पुरस्वानी ने विद्यार्थियों को आंतरिक क्षमताओं के विकास की प्रेरणा दी।शिविर में NSS उद्देश्य, वार्षिक योजना, दत्तक गांव कार्य, आपदा प्रबंधन जैसे सत्र होंगे। समापन पर उत्कृष्ट स्वयंसेवकों को पुरस्कार मिलेंगे। यह आयोजन युवाओं में नेतृत्व व सामाजिक कौशल मजबूत करेगा।








Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget