उल्हासनगर में माता की चौकी, भक्तों की उमड़ी भीड़ जय अम्बे मां मंदिर (श्री गुरुनानिक बाल जगत सभा) में हुआ भव्य आयोजन।

 



उल्हासनगर:

नवरात्रों के शुभ अवसर पर उल्हासनगर कैंप 1 स्थित आराधना अपार्टमेंट के पास जय अम्बे मां मंदिर (श्री गुरुनानिक बाल जगत सभा) में माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन शुक्रवार, 26 सितंबर 2025 को "सब से बड़ी है मां" मंडली द्वारा संपन्न हुआ।  

आयोजन के दौरान माता की स्तुति और भजनों से मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो उठा। हजारों भक्तजन चौकी में शामिल हुए और प्रसाद व भंडारे का लाभ उठाया। 

मंदिर प्रबंधन समिति ने जानकारी दी कि आगामी 30 सितंबर 2025 अष्टमी तिथि को मंदिर में हवन का आयोजन होगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के प्रसाद भक्तों को वितरित किए जाएंगे। 

मंदिर के सेक्रेट्री कैलाश चंचलानी ने बताया कि यह मंदिर वर्ष 1999 में स्थापित हुआ था और तब से लगातार सेवा और धार्मिक गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ है। कई सेवाधारी इसमें निस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं।  इस विशेष आयोजन ने भक्तों में न केवल भक्ति और उत्साह का संचार किया, बल्कि एकता और सहयोग की भावना भी दिखाई दी। भक्तों ने मां दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद का विशेष अनुभव किया।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget