ढोलूराम मंदिर परिसर में हुई हिंसक वारदात, घायल जयकिशन आलमचंदानी को अस्पताल में भर्ती।

 


उल्हासनगर : 

उल्हासनगर कैंप 2 स्थित ढोलूराम मंदिर परिसर में सोमवार दोपहर जयकिशन पर चाकू से हमला होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कार और मोटरसाइकिल के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। उल्हासनगर कैंप 1 निवासी जयकिशन आलमचंदानी उर्फ जॅकी, जो कट्टर कलानी समर्थक बताए जाते हैं, अपनी बर्गमन मोटरसाइकिल से ढोलूराम दरबार क्षेत्र से गुजर रहे थे। उसी दौरान एक कार में सवार दो युवकों ने उनकी बाइक को कट मारा, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई और इसी बीच कार में बैठे एक युवक ने धारदार हथियार निकालकर आलमचंदानी पर हमला कर दिया। आरोपी ने उनके पेट पर दो तथा पीठ पर एक वार किया। गंभीर रूप से घायल आलमचंदानी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।घटना की सूचना मिलते ही उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण कांबळे सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच शुरू की है।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget