एसएसटी कॉलेज में मराठी राजभाषा दिवस के अवसर पर 'कविताओ का मुक्तांगन' कार्यक्रम का आयोजन।
उल्हासनगर:
मराठी राजभाषा दिवस न केवल महाराष्ट्र में बल्कि सभी मराठी भाषियों द्वारा अपने-अपने तरीके से मनाया जाता है।हर साल की तरह इस वर्ष भी एस एस टी महाविद्यालय में मराठी राजभाषा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।मराठी राजभाषा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने विभाग स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें सभी ने भाग लिया।इसके अलावा एसएसटी कॉलेज के मीडिया विभाग ने कोकण मराठी साहित्य परिषद के उल्हासनगर शाखा के सहयोग से 'कविताओ का मुक्तांगन' इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में लेखक, निर्देशक श्री अनिल कवठेकर,कोमसाप उल्हासनगर शाखा अध्यक्ष श्री सुनील बडगूजर, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रकाश माली एवं सदस्य डॉ. नरसिंह इंगले, श्रीमती प्रिया मयेकर, श्री.निकम, श्री साबले ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य श्री जीवन विचारे, मीडिया विभाग के समन्वयक एवं उप प्राचार्य श्री दीपक गवादे सहित समस्त शिक्षक और बडी संख्या मे छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में, छात्रों और साहित्यकारों के बीच कविताओकी जुगलबंदी देखी गयी। छात्रों ने स्वलिखित और संकलित कविताएं प्रस्तुत कीं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों की वाहवाही बटोरी। कोंकण मराठी साहित्य परिषद के सभी गणमान्य सदस्यों ने भी अपने अनूठे अंदाज में कविताएं प्रस्तुत कर विद्यार्थियों का दिल जीत लिया।इस कार्यक्रम मे विभिन्न विषयोकी कविताओके साथ प्रेम कविताएं भी सादर हुई तो कुछ राजनीतिक चुटकुलों ने भी सबको हंसाया।इस अवसर पर मराठी भाषा के साथ युवाओं का जुड़ाव देखने को मिला।एसएसटी कॉलेज ने मराठी राजभाषा दिवस का आनंदमय कार्यक्रम आयोजित कर अपनी विशिष्टता को बनाए रखी।