उल्हासनगर:
सिंधी समाज के आराध्य देवता झूलेलाल साई के चालीस दिनों के व्रत की समाप्ति के अवसर पर उल्हासनगर में सिंधी समाज के लिए मुफ़्त बस सेवा उपलब्ध कराई गई, जिसकी पहल शिवसेना शिंदे गुट और राजेंद्र चौधरी ने की।
उल्हासनगर के कैम्प क्रमांक 1 के बस स्टॉप से लेकर क्रमांक 5 झूलेलाल चालिया मंदिर तक सिंधी समाज के भक्तों के लिए निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, शिवसेना महानगरप्रमुख राजेंद्र चौधरी, विधायक डॉ. बालाजी कीनिकर, समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
शिवसेना शिंदे गुट की इस पहल का सिंधी समाज ने गर्मजोशी से स्वागत किया, और समाज में श्रद्धा व उत्साह का माहौल देखने को मिला।
Post a Comment