पूज्य चालीहा साहिब मंदिर मटकी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गूंजा "आयो लाल झूलेलाल"




उल्हासनगर :

उल्हासनगर 5 में भव्य मटकी मेला समारोह आज उल्हासनगर 5 स्थित पूज्य चालीहा साहिब मंदिर में आयोजित वार्षिक मटकी मेले में इस वर्ष भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। चालीहा साहिब के 40-दिवसीय उपवास के समापन पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सिर पर मटकी रखकर मंदिर में पहुंचकर 'आयो लाल झूलेलाल' के जयकारों से माहौल भक्तिमय कर दिया।

उल्हासनगर शॉपकीपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महासचिव दीपक छतलानी के साथ-साथ शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी और वरिष्ठ नागरिक—जैसे शेरा सेठ, रमेश बजाज, जेठानंद, मुकेशभाई, प्रेम भाई, भगवानदास साहजानी, गिरिश साहजानी, अशोक चिमनानी, सोनू चंचलानी, सनी जाधवानी, प्रकाश कलवानी, विजु खटवानी, और विनोद गुप्ता—ने भी मटकी रखकर झूलेलाल साईं के जयकार लगाए।

मटकी मेले में भाजपा नेता प्रकाश माखीजा, जमनू पुरुस्वानी, मनोज साधनानी समेत कई गणमान्य नागरिकों ने मंदिर पहुंचकर 'लाल साईं' के दर्शन किए। साईं वसनशाह दरबार की ओमी साईं ने भी अपने भक्तों संग पूजा-अर्चना की।

पुलिस विभाग भी सहभागी बने। हिल लाइन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप शेवले ने पुलिस टीम के साथ सिर पर मटकी लेकर झूलेलाल साईं की पूजा एवं आराधना की।

इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा, जिसमें सामूहिक आस्था और सामाजिक समरसता का संदेश देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान लड्डुओं का वितरण कर प्रसाद बांटा गया, जिससे चारों ओर उल्लास का माहौल बना रहा।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget