उल्हासनगर में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के लिए जननाट्य से जागरूकता का आयोजन।

 




उल्हासनगर:

उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त मनीषा आव्हाळे के आदेश तथा अखिल भारतीय स्थानिक स्वराज्य संस्था और ओरीयन कंस्ट्रक्शन के संयुक्त उपक्रम अंतर्गत सोमवार को नगर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता जागरूकता के लिए जननाट्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य घरों में कचरे के वर्गीकरण एवं होम कंपोस्टिंग के महत्व को लोगों तक पहुँचाना था, जिससे नागरिक अपने स्तर पर जैविक कचरे का संचालन कर सकें और स्वच्छता बनाए रखें।

सतरामदास हॉस्पिटल रोड (विभाग 4) समेत कई स्थानों पर प्रस्तुत इस जननाट्य में गीला, सूखा, धोकादायक और ई-कचरे के प्रकार, उनका अलग-अलग संग्रहण एवं प्रबंधन कैसे किया जाए, इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कलाकारों ने नाट्य के माध्यम से कचरे के सही और गलत प्रबंधन के अंतर को रोचक तरीके से समझाया और नागरिकों के सवालों का जवाब भी दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, विशेषकर महिलाएं और छात्र शामिल हुए। उन्होंने होम कंपोस्टिंग के प्रति रुचि दिखाई तथा कई लोगों ने अपने घरों पर ही कंपोस्टिंग शुरू करने का संकल्प लिया। आयोजकों का कहना है कि ऐसी पहल से शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है और भविष्य में भी इसी तरह स्वच्छता जागरूकता अभियान जारी रहेंगे।










Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget