बदलापुर में उल्हासनगर क्राइम ब्रांच यूनिट-4 की पेट्रोलिंग के दौरान गांजा तस्करी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार।

 



उल्हासनगर:

बदलापुर– 9 नवंबर 2025 को उल्हासनगर क्राइम ब्रांच यूनिट-4 के अधिकारियों की टीम गश्त पर थी, तभी हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र थोरवे को गुप्त सूचना मिली कि वालीवली गांव, बदलापुर (पश्चिम) क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति TVS जुपिटर बाइक से गांजा लेकर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को वाहन समेत हिरासत में लिया और पंचों की उपस्थिति में तलाशी ली।तलाशी के दौरान पुलिस ने 23.848 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 53 हजार 920 रुपये बताई गई है। इसके अलावा, 50 हजार रुपये की TVS जुपिटर दोपहिया वाहन, दो मोबाइल फोन (कुल कीमत 15 हजार रुपये) और 200 रुपये नकद ऐसे कुल 10 लाख 19 हजार 120 रुपये का माल जप्त किया गया। इस मामले में बदलापुर पश्चिम पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8(क), 20(ब)ii(क), और 29 के तहत अपराध क्रमांक 356/2025 दर्ज किया गया है। मामले की जांच एपीआई श्रीरंग गोसावी (क्राइम ब्रांच यूनिट-4, उल्हासनगर) कर रहे हैं।गिरफ्तार आरोपियों में कपिश राजू नवले (33, निवासी डोंबिवली पूर्व), एकनाथ दुर्गा नाईक (44, निवासी यशोधन नगर, ठाणे) और गणेश उर्फ महेश मोहन थोरात (37, निवासी चेंबूर, मुंबई) शामिल हैं।कार्रवाई में एपीआई विजय काजारी, एपीआई श्रीरंग गोसावी, हेड कांस्टेबल गणेश गावडे, राजेंद्र थोरवे, अमर कदम, पुलिस नाईक विक्रम जाधव, कांस्टेबल संजय शेरमाळे, रेवनाथ शेकडे और अविनाश पवार का सहभाग रहा। इस कारवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड (क्राइम ब्रांच यूनिट-4, उल्हासनगर) के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।











Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget