उल्हासनगर की 9 वर्षीय खुशी 13 अक्टूबर से लापता, पुलिस और परिजनों ने नागरिकों से मदद की अपील।

 



उल्हासनगर : 

उल्हासनगर-1 के आज़ाद नगर क्षेत्र से 9 वर्षीय बालिका खुशी सुखमिलाल गौतम 13 अक्टूबर 2025 से लापता है। परिवार और पुलिस दोनों ही उसकी तलाश में जुटे हैं। परिजनों के अनुसार, खुशी बिना किसी को कुछ बताए अचानक घर से बाहर चली गई और अब तक वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने बताया कि खुशी अकसर लोगों से अपना नाम गलत बताती है और कहती है कि उसके माता-पिता नहीं हैं। ऐसे में आसपास के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी जगह इस बच्ची को देखें तो तुरंत पुलिस या उसके परिवार से संपर्क करें।संपर्क करें:

पो. उपनिरीक्षक पोपट नवले – 9922174516 / 0251-2710005

बालिका के पिता सुखमिलाल गौतम – 7768857332पुलिस और परिवार ने कहा कि — “आपकी एक कॉल एक मासूम बच्ची को उसके घर पहुँचा सकती है।” नागरिकों से अधिकतम सहयोग की अपील जारी की गई है।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget