उल्हासनगर :
शहीद अरुण कुमार वैद्य सभागृह, टाऊन हॉल (उल्हासनगर–3) में रविवार की शाम सिंधी संस्कृति, साहित्य और संगीत की मनमोहक झलक से सजी एक “सांस्कृतिक संध्या” का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग, महाराष्ट्र राज्य एवं सिंधी साहित्य अकॅडमी के तत्वावधान में आयोजित हुआ। नाटक "आज़ादी जी कीमत" की राइटिंग निखिल आर. राजपाल ने की, जबकि प्रोडक्शन मॅनेजर राकेश कारा डायरेक्शन जय हिरो ने पूरे आयोजन का समुचित समन्वय संभाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में लाल पंजाबी, महेश सुखरामानी, राजकुमार जग्याशी, हिना शहदादपुरी और विनोद तलरेजा का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कमल तोलानी (ऑर्थोपेडिक सर्जन) और डॉ. रोमा मुलचंदानी (फिजिओथेरपिस्ट) उपस्थित रहे। इस अवसर पर नंद आस्वानी जी की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम का आकर्षण और बढ़ा दिया। संध्या के दौरान सिंधी भाषा, संगीत, साहित्य और समाजसेवा को समर्पित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरे सभागृह में तालियों की गूंज और सांस्कृतिक उत्साह का माहौल छाया रहा। अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सिंधी संस्कृति एवं साहित्य को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Post a Comment