उल्हासनगर की राजनीति में हलचल: बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा अश्विनी मड़वी ने दिया इस्तीफा, टीम ओमी कालानी पार्टी (TOK) में हुईं शामिल।


उल्हासनगर:

उल्हासनगर में आगामी महापालिका चुनावों की तैयारियों के बीच राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। इसी बीच बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जहां बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष अश्विनी मड़वी ने पार्टी को “जय महाराष्ट्र” बोलकर इस्तीफा दे दिया और टीम ओमी कालानी पार्टी (TOK) में शामिल हो गईं।पप्पू कालानी और ओमी कालानी के नेतृत्व में जताया विश्वास। अश्विनी माड़वी ने TOK प्रमुख ओमी कालानी और वरिष्ठ नेता पप्पू कालानी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए पार्टी प्रवेश किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर पंचम ओमी कालानी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। मंच से बोलते हुए अश्विनी मड़वी ने बीजेपी की स्थानीय नेतृत्व शैली पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा,“बीजेपी अब ठेकेदारों की पार्टी बन चुकी है। ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।”इस मौके पर TOK प्रवक्ता कमलेश निकम और मनोज लासी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता को असली विकास चाहिए, न कि ठेकेदारों की राजनीति। राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल

अश्विनी मड़वी पहले उल्हासनगर बीजेपी महिला मोर्चा की  अध्यक्षा और जिला कार्यकारिणी सदस्य रह चुकी हैं। उनके TOK में शामिल होने से उल्हासनगर की राजनीति में नई हलचल मच गई है, खासकर महिला मोर्चा और बीजेपी के स्थानीय खेमे में।


Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget