उल्हासनगर:
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। आयुक्त एवं प्रशासक मनीषा आव्हाळे की संकल्पना के तहत बोट क्लब हिराघाट पर आयोजित छठ पूजा उत्सव में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। आयोजन में नगरपालिके के साथ “सर्व धम्म समभाव संस्था” भी सक्रिय रूप से जुड़ी। अनुमानित 10,000 श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित ओले और सूखे निर्माल्य को अलग-अलग कर उसका उचित निपटान किया गया। पुष्प, गवत, ऊस के पत्ते जैसे ओले निर्माल्य को खाद बनाने हेतु हिराघाट स्थित परियोजना केंद्र के गड्ढों में डाला गया, जबकि सूखे कचरे को पुनः उपयोग हेतु एकत्र किया गया। इस स्वच्छता मोहिम में सहाय्यक सार्वजनिक आरोग्य अधिकारी मनीष हिवरे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक एकनाथ पवार, स्वच्छता निरीक्षक रवींद्र बेहनवाल और उनकी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संस्था की ओर से मन्नू सिंह, अरविंद शाहू, संजय शुक्ल, जवाहर जी और अन्य वॉलेंटियर्स ने सहयोग दिया।यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम है बल्कि शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश भी देती है।

Post a Comment