परमहंस संत स्वामी हिरदाराम साहेब जी का वरसी उत्सव जीवदया संस्थान में धूमधाम से मनाया गया, सेवा संकल्प माह के अंतर्गत निशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित, विवाह योग्य कन्याओं के लिए चश्मे हटाने की लेज़र सर्जरी की सुविधा।

 


उल्हासनगर:

उल्हासनगर के जीवदया संस्थान में परमहंस संत स्वामी हिरदाराम साहेब जी की जयकारों के साथ उनका वार्षिक वरसी उत्सव सेवा संकल्प माह के रूप में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों की शुरुआत की गई है। इस वर्ष भी चिकित्सा सेवा के तहत एक निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें विवाह योग्य कन्याओं को चश्मे हटाने की लेज़र सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। चश्मा हटाने की यह सर्जरी महंगी होने के कारण अनेक परिवार इसे वहन नहीं कर पाते। ऐसे नागरिक इस निशुल्क या रियायती सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।रजिस्ट्रेशन का स्थान जीवदया संस्थान, उल्हासनगर है। यह सेवा पूरा दिसंबर माह सोमवार से शनिवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेगी।रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज:दो पासपोर्ट साइज फोटो (चश्मा पहनकर)दो पासपोर्ट साइज फोटो (बिना चश्मे के)आधार कार्ड की ज़ेरॉक्सराशन कार्ड की ज़ेरॉक्सयह सेवा पूरे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है और संस्था इस मार्ग से समाज सेवा का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।








Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget