उल्हासनगर में टीबी रोगियों को मुफ्त किट का वितरण, रोटरी क्लब और महानगरपालिका का सहयोगन।

 


उल्हासनगर: 

रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सापना गार्डन के सहयोग से उल्हासनगर महानगरपालिका की 'आपला दवाखाना' ने पचास टीबी रोगियों को मुफ्त टीबी किट वितरित की। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत शहर के जरूरतमंद और उपचाराधीन रोगियों को पोषण आहार किट और औषधोपचार के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।  उल्हासनगर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के डॉ सत्यम गुप्ता और मेडिकल ऑफिसर डॉ महात्रे मैडम ने बताया कि टीबी निवारण के लिए समग्र प्रयास जारी हैं और ऐसे कदम रोगियों को काफी राहत देते हैं। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन के प्रेसीडेंट गोरधन गोलानी, सेक्रेटरी कावेश आहुजा, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष वाधवा, पास्ट प्रेसिडेंट प्रकाश चांगलानी व पदाधिकारी एवं आपला दवाखाना के चिकित्सकीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस उपक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया।  यह पहल टीबी रोगियों के उपचार में सहयोग के साथ उनके स्वास्थ्य सुधार में सहायक सिद्ध हो रही है।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget