उल्हासनगर में शिवसेना–टीम ओमी कालानी गठबंधन पक्का, महापौर महायुति के पक्ष में मजबूत समीकरण,शिंदे-कालानी की मिठाई खिलाकर राजनीतिक सौहार्द दिखा।

 


उल्हासनगर: 

आगामी महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना और टीम ओमी कालानी (TOK) का गठबंधन रविवार को और मजबूत हो गया। TOK प्रमुख ओमी कालानी समेत उनकी टीम ने शिवसेना के कल्याण लोकसभा सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर गठबंधन की खुशी जताई।

शनिवार को कालानी महल में दोनों दलों ने इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा की थी, जबकि रविवार को हुई यह मुलाकात राजनीतिक हलचलों को तेज कर गई। सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कहा, “उल्हासनगर में अब कोई विरोधी बचा नहीं, महापौर पद महायुति के कब्जे में होगा।”

बीजेपी से संबंधों पर उन्होंने कहा, “बीजेपी के साथ हमारी नैसर्गिक युति है।” इस गठबंधन ने विपक्षी दलों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे उल्हासनगर की राजनीति के नए समीकरण बन गए हैं।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget