उल्हासनगर :
आज उल्हासनगर शोप्सकीपर एसोसिएशन,उल्हासनगर स्टेशन रोड उल्हासनगर ३ स्थित मुफ्त आय जांच कैंप का आयोजन किया गया। उल्हासनगर शोप्सकीपर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत चावला ने हमारे संवाददाता से कहा के ये हमारे एसोसिएशन का पहला कैंप था जहां पर 300 से अधिक लोगों ने फायदा लिया और हमारी एसोसिएशन आगे भी ऐसे शहर हित कार्य करते रहेंगे। इस कैंप में सेवाधारों ने उपस्थित धर्ज करवाइ चेयरमैन अजीत चावला, अध्यक्ष सुनील ललवानी, सुनील लालवानी, राजेश सॉ , दीपक रामनानी, पुंडलिक मोर, महेंद्र शर्मा, लकी तलरेजा, अनिल मेंघवानी,मनोज यादव, चंदर, गुलशन हरिसिंघानी अध्यक्ष ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन। आज के शिविर में एसोसिएशन ने लगभग 250 चश्मे वितरित किये और मुफ्त मोतिया बिंदु ऑपरेशन के लिए संबंधित डॉक्टर सर्वानंद अस्पताल का हवाला दिया।
Post a Comment