उल्हासनगर में ट्रिपल सीट बाइक सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार कर की फरारी, चोरी की निकली हार्ले-डेविडसन बाइक, नवघर पुलिस थाने में दर्ज है केस।

 


उल्हासनगर — 

उल्हासनगर कैंप-3 स्थित फॉलवर लाइन चौक पर गुरुवार शाम लगभग 7 बजे ट्रैफिक पुलिस अंमलदार विश्‍णू शिंदे (पोहवा क्र. 4634) और ट्रैफिक वार्डन नरेश दळवी ड्यूटी पर ट्रैफिक नियंत्रण का काम कर रहे थे। इस दौरान जवाहर होटल की दिशा से बिना नंबर प्लेट की ट्रिपल सीट मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस अंमलदार ने वाहन थामने का प्रयत्न किया, तब चालक और उसके दो साथी भागने के इरादे से बाइक पुलिसकर्मी पर चढ़ाकर मौके से अम्बरनाथ की ओर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने तुरंत पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। बाद में ई-चलन मशीन के माध्यम से चेसी नंबर द्वारा जांच की गई तो बाइक का नंबर MH03EQ7458 और कंपनी हार्ले-डेविडसन X440 पाया गया। वाहन मालिक का नाम कुणाल केणी (निवासी मुलुंड, मुंबई) सामने आया। जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह बाइक उनकी है और इसकी चोरी की रिपोर्ट उन्होंने नवघर पुलिस स्टेशन, मुंबई में बुधवार रात दर्ज कराई थी।  नवघर पुलिस के अनुसार, उक्त मोटरसाइकिल की चोरी के मामले में गुरजि क्रमांक 498/2025, भा.दं.सं. की धारा 303, 303(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इस प्रकरण की जानकारी उल्हासनगर ट्रैफिक विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश शिरसाठ ने दी।






Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget