भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज का आक्रोश, उल्हासनगर में हजारों ने किया प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग तेज, गिरफ्तारी पर 25 हजार इनाम का ऐलान।



उल्हासनगर – 

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को शहर में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली गोल मैदान भगवती नवानी स्टेज से शुरू होकर नेहरू चौक, सिरू चौक मार्ग से होते हुए झूलेलाल मंदिर तक पहुंची, जहां समाज के हजारों लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।विरोध रैली में 'भगवान झूलेलाल की जय' और 'अमित बघेल मुर्दाबाद' के नारे बुलंद किए गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने अमित बघेल के पोस्टर जलाकर विरोध जताया और कहा कि यह अपमान केवल सिंधी समाज का नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का भी अपमान है।इस रैली में संत साई लीलाराम, मधुसूदन साईं,रिंकू भाई साहब, वसनशाह दरबार के संत काली साई, संत दीपक सिरवानी, विधायक कुमार आयलनी, मनसे नेता बंडू देशमुख, नेता जयराम लुल्ला, व्यापारी संगठन अध्यक्ष दीपक छतलानी, राकांपा शहर अध्यक्ष भरत गोंगोत्री, कांग्रेसी शहर अध्यक्ष रोहित सालवे, सामाजिक कार्यकर्ता अमर जगयासी, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राजेश वधरिया, राजा गेमनानी, विक्की भुल्लर समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारिक संगठन, महिलाएं और युवक बड़ी संख्या में शामिल हुए।सामाजिक कार्यकर्ता सत्यन पूरी ने मंच से कहा कि भगवान झूलेलाल का अपमान असहनीय है। उन्होंने दोषी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घोषणा की कि यदि कोई पुलिस को अमित बघेल की गिरफ्तारी में सहायता करेगा या सूचना देगा, तो उन्हें 25 हजार रुपये का पुरस्कार स्वंय छत्तीसगढ़ जाकर देंगे। रैली के दौरान शहर में पुलिस का बंदोबस्त रखा गया था ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget