उल्हासनगर : (आनंद कुमार शर्मा)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में हर वर्ष ८ मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के प्रति उनके सामाजिक , सांस्कृतिक, राजनीतिक, व्यावसायिक और अनेक क्षेत्रों में उनके योगदान को सरहाया जाता है और सन्मानित किया जाता है। इस दिन महिलाएं देश, धर्म, जातपांत, भाषा और भेदभाव से ऊपर उठाकर सब एकजुट होकर एक दूसरे के प्रति स्नेह और सन्मान प्रकट करते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी श्रृंखला में उल्हासनगर में भी विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य मैं कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमे अनेक सामाजिक औए राजनीतिक संस्थाओं ने विभिन्न क्षेत्र कि महिलाओं का समाज के प्रति योगदान को सन्मानित किया। उल्हासनगर-४, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लालगढ़ शाखा में ८ मार्च जागतिक महिला दिवस और ९ मार्च मनसे वर्धापन दिवस के निमित्त सशक्त स्त्रीसंवाद और स्वच्छता सेविका सन्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनसे के बंडू देशमुख ने बताया कि इस कार्यक्रम में उल्हासनगर की मिना सोंडे जी को पर्यावरण प्रेमी और उनके सामाजिक कार्यो के लिए सन्मानित किया गया, उनके साथ महिला व्यवसायिक ज्योति तायड़े को सन्मानित किया गया, राजकुमारी पायल रोहरा और अक्षता टाले को उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए सराहनिय कार्य को सन्मानित किया गया। साथ ही उल्हासनगर महानगर पालिका के कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता सेविकाओं को भी सन्मानित किया गया।
मनसे के बंडू देशमुख, संजय घुघे, प्रदीप गोडसे, सागर चौहान, मैनुद्दीन शेख, सचिन कदम और अनेक कार्यकर्ताओं ने मिलकर विश्व महिला दिवस और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वर्धापन दिवस का भव्य कार्यक्रम सुबह ८:३० बजे से आरंभ किया जो पूरे दिन बड़े ही हर्ष और उल्हास से मनाया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सुसंवाद सुमन हिरामण केदारे ने दिया साथ मे निमंत्रण और आयोजन का ज़िम्मा मनसे के प्रदीप कारभरी गोडसे ने संभाला।
Post a Comment