उल्हासनगर:
उल्हासनगर में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल के विरोध में अपशब्द बोलने वाले अमित बघेल के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। शहरभर में सिंधी समाज के सैकड़ों लोगों ने “अमित बघेल मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर भगवान झूलेलाल और सिंधी समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस घटना के विरोध में सिंधी समाज के प्रतिनिधियों ने परिमंडल-4 के डीसीपी सचिन गोरे को ज्ञापन सौंपा और बघेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। समाज के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तत्काल कदम नहीं उठाया तो उल्हासनगर बंद का ऐलान किया जाएगा। उनका कहना है कि अपने आराध्य देवता के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विरोध प्रदर्शन में दीपक छतलानी ग्रुप, सिंधु युथ सर्किल ग्रुप, साईं पार्टी, भाऊ लीलाराम, राजू जग्यासी, रवी जग्यासी, ऋषिका जग्यासी, सुंदर डंगवाणी, दीपक वाटवाणी, ताराचंद जामनानी, दिनेश कुकरेजा, नरेश दुर्गानी, प्रकाश लालवाणी, संतोष बहराणी, अजय मटवाणी, सोनू आहुजा, जूली अग्रवाल, जयश्री थारवाणी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग शामिल हुए।

Post a Comment