डीसीपी जोन ४ उल्हासनगर द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, नागरिकों का उत्साहपूर्ण सहभाग।

 


उल्हासनगर – 

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार सुबह डीसीपी जोन 4 अंतर्गत सभी पुलिस चौकियों में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ और ‘वॉक फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस आयोजन में पुलिस विभाग के अधिकारी-अंमलदारों के साथ ही नागरिक, NSS विद्यार्थी, पुलिस मित्र, शांतता समिति सदस्य और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हिल लाइन पुलिस स्टेशन की ओर से नेताजी चौक से कैलास कॉलोनी तक दो किलोमीटर की एकात्मता दौड़ आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 10 पुलिस अधिकारी, 40-50 पुलिस अंमलदार, स्वामी हंसमुनी कॉलेज तथा न्यू फोर्स अकादमी के विद्यार्थी शामिल हुए। कुल करीब 250 नागरिकों ने भाग लेकर एकता, शांति और सद्भाव का संदेश दिया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप शिवले के मार्गदर्शन में यह उपक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विठ्ठलवाडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ओ.टी. चौक, उल्हासनगर-4 से ‘रन व वॉक फॉर यूनिटी’ रैली निकाली गई। इसमें NSS के विद्यार्थी, सह्याद्री अकादमी के छात्र, पुलिस मित्र, शांति समिति के सदस्य तथा स्थानीय नागरिकों समेत लगभग 400 लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली। इस रैली का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोळी ने किया।

इसके अलावा मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन, उल्हासनगर की ओर से शांतीनगर से साईबाबा मंदिर तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। इस दौड़ में 7 पुलिस अधिकारी, 55 अंमलदार तथा लगभग 350 नागरिक व विद्यार्थी शामिल हुए। 

उल्हासनगर पुलिस स्टेशन की ओर से योगा सेंटर गोल मैदान, उल्हासनगर-2 पर डीसीपी सचिन गोरे की प्रमुख उपस्थिती में आयोजित इस कार्यक्रम को डी.टी. कलानी कॉलेज, व्यापारी संघटन और शांतता समिति के सदस्यों ने समर्थन दिया। कार्यक्रम का समन्वय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड ने किया।

इन आयोजनों ने नागरिकों में राष्ट्रीय एकता, भाईचारा और देशप्रेम की भावना को सशक्त किया।








Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget