कोळसेवाडी में युवक से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद ..उल्हासनगर गुन्हे शाखा घटक-4 की कामयाबी

 



उल्हासनगर – 

उल्हासनगर गुन्हे शाखा घटक-4 की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोळसेवाडी, कल्याण पूर्व क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।सूत्रों के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल गणेश गावडे को गुप्त सूचना मिली थी कि भानुशाली नगर, जैन मंदिर के पास खडेगोळवली गाव, कोळसेवाडी का निवासी अमित तिलकराम चौधरी (25) अपने पास अवैध देसी कट्टा रखता है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध को ताबे में लिया।पूछताछ में चौधरी ने स्वीकार किया कि उसके घर में हथियार छुपा रखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके घर से लगभग 16,000 रुपये मूल्य का एक देसी बनावटी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पंचनामा के बाद हथियार जप्त कर लिया गया है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25 तथा पोलीस कायदा कलम 37(1)(135) के अंतर्गत कोळसेवाडी पुलिस थाने में गुन्हा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।कार्रवाई दल में एचसी गणेश गावडे, एचसी राजेंद्र थोरवे, एचसी चंद्रकांत सावंत, एचसी रितेश वंजारी और एचसी सुरेश जाधव शामिल थे। संपूर्ण कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड के मार्गदर्शन में की गई।










Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget