उल्हासनगर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई दस मामलों का खुलासा, एक शातिर आरोपी गिरफ्तार।

 




उल्हासनगर : 

ठाणे पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत उल्हासनगर क्राइम ब्रांच यूनिट–4 ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, हाथ की सफाई और बतावनी जैसे अपराधों में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में कुल 10 अपराधों का पर्दाफाश हुआ है।पुलिस के अनुसार, 24 सितंबर 2025 को मध्यवर्ती पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान प्राप्त सीसीटीवी फुटेज और गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने 60 वर्षीय सिकंदर मुमताज़ जाफरी को भिवंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी उल्हासनगर में सलाउद्दीन स्कूल के पास पिरानी पाड़ा, मदीना बेकरी क्षेत्र में रहता है और उस पर उल्हासनगर, बदलापुर, अंबरनाथ और कल्याण क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी के बाद आरोपित से पुलिस ने 65 ग्राम सोने के आभूषण और सुजुकी कंपनी की एक स्कूटी, कुल मिलाकर लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये का माल जब्त किया। इस कार्रवाई से कुल 10 आपराधिक मामलों का समाधान हो गया है।यह सफलता ठाणे शहर के पोलीस आयुक्त, अपर पोलीस आयुक्त (अपराध) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में हासिल की गई। इस अभियान को क्राइम ब्रांच यूनिट–4, उल्हासनगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय काजारी, अधिकारी अशोक पवार, मंगेश जाधव, अमर कदम, वंजारी, संजय शेरमाळे, बाबू जाधव, रामदास उगले, नितीन बैसाणे, मनोरमा सावळे और पूरी टीम ने मिलकर अंजाम दिया। इस त्वरित कार्रवाई से ठाणे क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और ठगी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा है।











Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget