उल्हासनगर महापालिका चुनाव 2025-26 की तैयारी तेज, शिवसेना (उद्धव) व मनसे की संयुक्त बैठक संपन्न।

 




उल्हासनगर : 

जिल्हाप्रमुख श्री धनंजय बोडारे के मार्गदर्शन में शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की संयुक्त कार्यकर्ता मार्गदर्शन व समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी उल्हासनगर महापालिका चुनाव 2025-26 की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।  

बैठक में पदाधिकारी, शाखा प्रमुख, उपशाखा प्रमुख, गट प्रमुख, बुथ प्रमुख समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संभावित तथा इच्छुक उम्मीदवारों पर भी विचार-विमर्श हुआ।  

इस अवसर पर विधानसभा प्रमुख शिवाजी जावळे, उपशहर प्रमुख भगवान मोहिते और मनसे उपशहर प्रमुख रवि पाल ने विश्वास व्यक्त किया कि शिवसेना (उद्धव), मनसे, राष्ट्रवादी (शरद पवार), और कांग्रेस का मजबूत पैनल समय से नागरिकों के सामने होगा और चुनाव को ताकत से लड़ा जाएगा।  

बैठक में शिवसेना शहर सचिव डॉ. अमोल मोलावडे, युवासेना शहरप्रमुख ॲड. महेश फुंदे, विभाग प्रमुख शिवाजीराव हावले, ॲड. विक्रांत पाटील, भास्कर शिंदे, संतोष यादव, सतीश शहा, अनंता टावरे, कन्हैया निकुंभ, सुनील सांगळे, सीताराम शिंदे, संतोष चौधरी, गंगा चव्हाण, मोना शेख व जवाहर शहा मौजूद थे।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget