उल्हासनगर:
उल्हासनगर के कैंप क्रमांक 2 स्थित राहुल नगर इलाके में शनिवार सुबह शरारती तत्वों ने दो मोटर साइकिलों को आग लगाकर टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित बड़े नाले में फेंक दिया। इस घटना में दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ है।जानकारी के अनुसार, राहुल नगर निवासी नदीम खान के भाई सैयद खान का शुक्रवार रात रवी मोरे, प्रकाश जाधव, आकाश जाधव, भीमा जाधव और लोकेश वाघे से पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी के बाद शनिवार सुबह करीब 6 बजे नदीम की दो मोटरसाइकिलों को आग लगाकर नाले में फेंक दिया गया।घटना एक छोटी बच्ची ने देख ली और तुरंत नदीम को खबर दी। घटना स्थल पर पहुंचकर नदीम ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ियाँ बुरी तरह जल चुकी थीं। बाद में उन्होंने अपने साथियों की मदद से रस्सी बांधकर दोनों गाड़ियाँ नाले से बाहर निकालीं।नदीम ने इस वारदात के लिए उपरोक्त पांच लोगों पर आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही उल्हासनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष आव्हाड मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दोनों गुटों के बीच तनाव व्याप्त है।
Post a Comment