अंबरनाथ स्टेशन पर चैन स्नैचर गिरफ्तार, सीसीटीवी से पुलिस की बड़ी कामयाबी 17 वर्षीय किशोर से चैन झपटते ही मचा हड़कंप।

 


अंबरनाथ:

अंबरनाथ रेलवे स्टेशन परिसर में सोने की चैन छीनने की वारदात ने यात्रियों को दहला दिया। 17 वर्ष के किशोर से चैन लूटकर भागने वाले आरोपी ने पीछा करने पर चाकू मारने की धमकी भी दी।

किशोर की शिकायत पर आरपीएफ अंबरनाथ की इंचार्ज सोनाली नंदेश्वर और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। अगले दिन आरोपी स्टेशन पर पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक पार भाग रहे युवक को धर दबोचा।  गिरफ्तार युवक की पहचान उल्हासनगर निवासी मुकेश कोली (23) के रूप में की गई है। कल्याण जीआरपी के पीएसआई संजय खोंडे ने बताया कि वह पूर्व में भी मोबाइल और चैन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रह चुका है। आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाना कबूल किया।

इस संयुक्त ऑपरेशन में आरपीएफ के एएसआई रमेश बचले, एएसआई कश्मीरी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हर्षल टोके और एमएसएफ अतुल अड़गावे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यात्रियों में राहत और सुरक्षा की भावना बढ़ी है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।










Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget