उल्हासनगर के बालकनजी बारी स्कूल में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न।

 


उल्हासनगर:

उल्हासनगर कैंप क्रमांक 3 स्थित बालकनजी बारी ट्रस्ट संचालित विद्यालय में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों का सम्मान कर उन्हें पुरस्कार देकर अभिनंदन किया गया।

विद्यालय में प्रामुख्य से महिला शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की संख्या अधिक है तथा हर वर्ष दसवीं का परीक्षा परिणाम लगभग शत-प्रतिशत रहता है। शिक्षक दिवस पर विद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बालकनजी बारी ट्रस्ट की उपाध्यक्षा जया मोहन साधवानी, मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के पीएसआई सचिन पवार, गुप्तचर विभाग के दीपक देशमुख, आरपीआई नेता व पूर्व नगरसेवक प्रमोद टाळे तथा ट्रस्टी अर्जुन पंजाबी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मान के साथ-साथ विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया गया। साथ ही ट्रस्ट की उपाध्यक्षा जया साधवानी और सचिव मोहन साधवानी की शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक उपक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की गई।

इस विशेष आयोजन के दौरान सोबर लाइफ फाउंडेशन द्वारा “मद्य और ड्रग्स विरोधी जनजागृति” पर विशेष प्रस्तुति दी गई। फाउंडेशन का संचालन विशाल साधवानी करते हैं। संस्था व्यसनमुक्ति केंद्र के माध्यम से लोगों को नशे की लत से बाहर निकालकर स्वस्थ व बेहतर जीवन की प्रेरणा देती है।









Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget