उल्हासनगर:
हर साल की तरह इस साल भी बडे उमंग से जिऊतिया माता पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुवा इस कार्यक्रम मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीके पूर्व नगरसेविका सविता तोरणे (रगडे), जमील खान, माजी नगरसेवक गजानन शेळके, शिवाजी रगडे, फिरोज खान और सभी उत्तर भारतीय मंच की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम मे पूर्व आमदार पप्पू कलानी साहेब, शिवसेना शहरप्रमुख राजेंद्र चौधरी साहेब, तथा सभी नेतागण उपस्तीत थे।कार्यक्रम मे पॅनल की सभी महिलाये बडी संख्या मे उपस्थित रह कर पूजा की।
Post a Comment