उल्हासनगर :
आयुष्मान भारत कार्ड एवं वाया वंदना योजना के अंतर्गत रविवार को उल्हासनगर-2 स्थित यात्री निवास, खेमानी परिसर में विशेष आयुष्मान कार्ड डिस्ट्रीब्युशन कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों व योग्य लाभार्थियों को योजना का प्रत्यक्ष लाभ उपलब्ध कराना था।
यह शिविर रोटरी क्लब ऑफ विठ्ठलवाडी, रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन, रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर, रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर ईस्ट तथा रोटरी क्लब ऑफ सिंधु नगर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विठ्ठलवाडी क्लब के प्रेसिडेंट दयाल जयसिंगानी, सेक्रेटरी नोतानी, उल्हासनगर सपना गार्डन क्लब के प्रेसिडेंट गोवर्धन गोलानी, प्रोजेक्ट कन्वीनर महेश सुखरामानी तथा सेक्रेटरी कवेश अहूजा ने विशेष भूमिका निभाई।
शिविर में उपस्थित नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना व वाया वंदना योजना की जानकारी दी गई तथा ऑन-द-स्पॉट आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई। लगभग 100 से अधिक नागरिकों ने यह सेवा प्राप्त कर योजना का लाभ उठाया।


Post a Comment