उल्हासनगर:
बदलापुर, सोनवली गांव में शिवसेना नेत्या और माजी महापौर जया मोहन साधवानी द्वारा संचालित ‘महेश्वरी वृद्धाश्रम’ का आज भव्य उद्घाटन समारोह शिवसेना जिल्हा प्रमुख गोपाळ लांडगे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर परिसर में उत्सवमय वातावरण और सामाजिक भावना का संगम देखने को मिला। उद्घाटन समारोह में आमदार कुमार आयलानी, कल्याण के अब्दुल बाबा, उद्योगपति राजा गेमनानी, शिवसेना प्रवक्ता किरण सोनवणे, वरिष्ठ पत्रकार राजू गायकवाड, शिवसेना महिला आघाडी की मनीषा भानुशाली, पत्रकार रामेश्वर गवई, संजय राजगुरू, सुरेश चव्हाण और राजू बलसाने समेत अनेक मान्यवर उपस्थित थे। इस अवसर पर जया मोहन साधवानी ने बताया कि वृद्धाश्रम का उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सन्मानपूर्वक व आनंददायी वातावरण उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित मान्यवरों ने उनके इस सामाजिक उपक्रम की सराहना की और शुभेच्छा व्यक्त की।

Post a Comment