उल्हासनगर:
उल्हासनगर में एक व्यापारी के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह हमला व्यापारी द्वारा अपने मित्र के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बदले में किया गया बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, उल्हासनगर कैंप 3 स्थित जसलोक स्कूल के पास रहने वाले व्यापारी विजय सकट ने कुछ दिन पहले ओम राजपूत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी रंज के चलते रोहन रेडकर, सुनिल उर्फ काली सिंह लबाना और सुरज शुक्ला ने देर रात विजय सकट के घर पहुंचकर बियर की बोतलों में पेट्रोल भरकर फेंका और आग लगाने का प्रयास किया। इस वारदात से सकट परिवार और आसपास के लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यवर्ती पुलिस थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे और निरीक्षक तुकाराम पादिर के मार्गदर्शन में एपीआई राकेश शेवाले और पीएसआई सौरभ मालशेटे की टीम ने छानबीन कर डी-मार्ट परिसर, कल्याण-अंबरनाथ रोड से काली सिंह लबाना और सुरज शुक्ला को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने पर न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि तीसरे आरोपी रोहन रेडकर की तलाश जारी है।

Post a Comment