उल्हासनगर पुलिस ने नरेश छाब्रिया को किया गिरफ्तार, जबरी चोरी के केस में था फरार।


उल्हासनगर:

उल्हासनगर पुलिस थाना में 15/10/2025 को दर्ज नंबर 906/2025 के बीएनएस के तहत कलम 140(2), 127(2), 308(5), 115(2), 351(2), 3(5) के अनुसार जानलेवा और आपराधिक मामलों में फरार आरोपी नरेश फागुनमल छाब्रिया (उम्र 43, साईनाथ कॉलनी, कुर्ला कैंप, उल्हासनगर 5) को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार गठित विशेष पथक ने तकनीकी और जानकारी के आधार पर आरोपी को उल्हासनगर क्षेत्र में सक्रिय पाए जाने पर साजिश रचकर दो पंचों के साथ दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और ₹11,240 नकद राशि भी जब्त की गई है।नरेश पर पहले से ही उल्हासनगर क्षेत्र में 5 से 6 जबरी चोरी के मामले दर्ज हैं। उसे पुलिस ने रिपोर्ट के साथ आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन भेजा है।  गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी: वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश आव्हाड (गुन्हे शाखा, उल्हासनगर), स.पो.निरीक्षक श्रीरंग गोसावी, पो.हवा मंगेश जाधव, पो.हवा अमर कदम, पो.शि. बाबूलाल जाधव, पो.शि. संजय शेरमाळे, पो.शि. नितीन बैसाने चालक,  पो.शि. अविनाश पवार।







Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget