उल्हासनगर:
एसएसटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, उल्हासनगर की छात्राएं सपना यादव और वैशाली पवार ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय महिला रग्बी (15 साइड) प्रतियोगिता में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता हाल ही में माहिती तंत्रज्ञान संस्थान (KIIT), भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी।
सपना यादव और वैशाली पवार मुंबई विश्वविद्यालय की महिला रग्बी टीम की सदस्य थीं। उनकी टीम ने इस प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि में सपना यादव और वैशाली पवार के बेहतरीन खेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विशेष बात यह है कि सपना यादव ने अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में लगातार तीन वर्षों तक भाग लेकर पदक जीते हैं, जबकि वैशाली पवार का यह अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में लगातार दूसरा वर्ष है।
इस उपलब्धि से एसएसटी महाविद्यालय की खेल क्षेत्र में ख्याति और अधिक बढ़ी है। महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग ने इन छात्राओं को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
एसएसटी महाविद्यालय हमेशा से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है। सपना यादव और वैशाली पवार की इस सफलता ने महाविद्यालय के खेल क्षेत्र के प्रयासों को एक नई दिशा प्रदान की है।
Post a Comment