उल्हासनगर:
महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा घर घंटियों का वितरण शीघ्र करें अन्यथा शिवसेना (यूबीटी) द्वारा जनआंदोलन करने की चेतावनी शिवसेना (यूबीटी) के कल्याण जिला प्रमुख व उमनपा के पूर्व सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे (आबा) ने मनपा आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख को दी है।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका की महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत 3 हजार 298 सिलाई मशीनों और घर घंटियों के लिए महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन की जांच के बाद लॉटरी निकाली गई। इसके बाद विभाग ने लॉटरी में पात्र महिलाओं की सूची जारी की। 13 मार्च 2024 को प्रांत कार्यालय परिसर में सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा मशीनों के वितरण का अधिकृत कार्यक्रम भी रखा गया था। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण से सिलाई मशीनें और घरघंटियां बांटने का कार्यक्रम बंद कर दिया गया है, ऐसा प्रशासन की ओर से कहा गया था। अब इस मुद्दे पर शिवसेना (ठाकरे) आक्रामक हो गई है। कल मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) के कल्याण जिला प्रमुख व उमनपा के पूर्व सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे (आबा) के मार्गदर्शन में उल्हासनगर के शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारियों ने मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख को एक निवेदन दिया कि सिलाई मशीनों तथा घर घंटियों का वितरण यथा शीघ्र किया जाए अन्यथा शिवसेना द्वारा जनआंदोलन किया जाएगा।
Post a Comment