उल्हासनगर:
उल्हादनगर शहर की सबसे प्रख्यात व पुरानी संस्था जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति के चेयरमैन भाऊ लिलाराम साहेब जी का जन्म उत्सव बड़े उत्साह और धामधूम से झूलेलाल मंदिर उल्हासनार २ मे मनाया गया। जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति की टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक रंगीला, रमेश आहूजा, कपिल ताराचंदानी, किशोर साजनानी, प्रकाश चांगलानी, अमर पबन, हरेश मंगतानी, हरेश झांगयानी, विजय पृथियानी, शंकर तलरेजा, अशोक झाला, दीपक निहालानी, बंटी दुलानी, अनिल हिंदुजा,व अन्य साथी मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने भाऊ लिलाराम साहेब को बधाईया दी और झूलेलाल साई का आशीर्वाद लिया।
Post a Comment