उल्हासनगर:
उल्हासनग महानगरपालिका स्वच्छ भारत अभियान (नागरी) अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण २०२३ शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए भारतीय स्वच्छता लीग २१ सितंबर २०२२ के दिन उपायुक्त डॉ.सुभाष जाधव मुख्य स्वच्छता निरीक्षक,मनीष हिवरे, विनोद केनी, एकनाथ पवार ने मनपा की तरफ से मनपा की तरफ से २१ सेप्टेंबर को सुबह तीर्थ स्थल पूज्य चालियो साहब मंदिर व आसपास उल्हासनगर ५ स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें स्वच्छता लीग अंतर्गत उल्हासनगर स्वच्छ वारीयर टीम की तरफ़ से रेखा ठाकुर वलेछा, वृक्ष फ़ाउंडेशन,ज्योति तायडे, उल्हासनर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , अशोका फाउंडेशन के शिवाजी रगडे , सतरामदास जेसवानी कुलदीप आयलसिंघानी अस्सिस्टेंट कमिश्नर गणेश शिम्पी, जीतु खन्ना।
सहित स्वच्छता निरीक्षक, मनपा सफाई कर्मचारी , विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों व स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
Post a Comment