सोमवार ३० नवंबर २०२०, गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में होने जा रहा है यह समारोह।



 उल्हासनगर : ( शंकर हरिसिंघनी/आनंद कुमार शर्मा)


           गुरुनानक जयंती के उपलक्ष में श्री गुरु गोविन्द सिंह चौक का उद्धघाटन समारोह ३० नवंबर २०२० को दोपहर ३ बजे होना निर्धारित हुआ है।  यह चौक श्री सचखंड गुरुद्वारा, सी-ब्लॉक, शहद स्टेशन रोड, उल्हासनगर कैम्प क्रमांक ३ पर स्थित है। इस चौक का शिलान्यास सम्माननीय स्थानिक नगरसेवकों द्वारा व अन्य कई बड़ी हस्तियों द्वारा किया जाएगा । यह सिख समाज के लिए बडी खुशी कि बात है कि गुरुनानक जयंती के अवसर पर श्री गुरु गोविन्द सिंह चौक का उद्धघाटन। यह चौक उल्हासनगर शहर का एक मुख्य चौक माना जाता है यही से ज्यादातर लोग शहद, कल्याण और मुरबाड़ आते जाते है।  




कुछ दिन पूर्व २६ नवंबर को आमदार श्री कुमार आईलानी के निधि से उल्हासनगर ३ के गुलराज टॉवर परिसर में गुरु गुलराज साहेब चौक का उद्धघाटन किया गया जहाँ वसणशाह दरबार के परमानंद साई,  झूलेलाल मंदिर के भाऊ लीलाराम, थायरा सिंग दरबार के टिल्लू भाई सहाब तथा अन्य गणमान्य हस्तियों के उपस्थिती में यह समारोह सम्पन्न हुआ था। 

इस चौक के उद्धघाटन समारोह में नगरसेवक पप्पू गुप्ता जी का भी जन्म दिन मनाया गया जहाँ उनके साथ आमदार कुमार आयलानी, नगरसेवक जमनु पुरसवानी, किशोर वनवारी, शेरी लुंड, पिंटू भटीजा, टोनी शिरवानी, प्रदीप रामचंदानी, मनोज लासी, अमर लुंड, गजानन शेलके व ओटी परिसर के नागरिक बड़े तादाद में उपस्थित थे।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget