कल्याण, डोम्बिवली, अम्बरनाथ आदि शहरों से ज्यादा अनाधिकृत बांधकाम उल्हासनगर में...


आनंद कुमार शर्मा/ शंकर हरीसिंघानी (संवाददाता)

            कुछ दिनों पूर्व पूरे देश ने देखा किस तरह मुंबई मुंसिपल कॉरपोरेशन ने कंगना राणावत के घर पर, ऑफिस पर, अनधिकृत बांधकाम के तहत कार्यवाही की....
दूसरी तरफ कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में अधिकारी सुधीर मोकल ने अनधिकृत बांधकाम करने वालों को नोटिस देकर कार्यवाही करने की बात कही है....
जबकि उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 5 महीनों से लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए हजारों की संख्या में अनधिकृत बांधकाम हुए हैं,  जब भी इसकी शिकायत वार्ड ऑफिसर या महानगरपालिका में की गई तब सभी ने लॉकडाउन है और हम कार्यवाही नहीं कर सकते का बहाना बनाकर ज्यादातर सभी अधिकारी अनधिकृत बांधकाम पर अनदेखी करते दिखाई दिए।

क्या उल्हासनगर महानगरपालिका किसी विशेष आदेश का इंतज़ार कर रही है, क्यों नही कर रहे कोई कार्यवाही, बड़े साठ-गांठ की तरफ इशारा दे रहा है अनाधिकृत बांधकाम का मामला....

कल्याण, डोम्बिवली, अम्बरनाथ आदि पड़ोस के शहरों से ज्यादा अनाधिकृत बांधकाम उल्हासनगर में लॉकडाउन के बहाने में पूरे हुए और अभी भी कई काम धड़ल्ले से चल रहे है।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget