उल्हासनगर- उल्हासनगर डीसीपी जोन IV, विट्ठलवाड़ी पोलिस स्टेशन अंतर्गत होटल राखी live orchestra बार बना अय्याशी का अड्डा। क्रिमिनल्स इस बार मे आ कर अय्याशी करते है और क्रिमिनल वारदातों को अंजाम देते हैं। देर रात तक चल रही होटल राखी बार में करीबन 20 से 25 बार बालाएं अशलील गानो पर थिरकती हुई नजर आती है । बार मालिकों के कहना है की हमारा हफ्ता पोलिस के सभी आला अधिकारियों तक पहुँचता है इसलिए हमारी डांस बार को कोई बंद नही करवा सकता।
अब देखना यह है कि पोलिस विभाग इस मामले को किस तरह अंजाम देती है।
Post a Comment