उल्हासनगर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सख्त ज़रूरत: जगदीश तेजवानी

उल्हस्नगर: पिछले कई सालों से उल्हासनगर वासियों को एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की ज़रूरत रही हैं जिसकी माँग उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से पिछले तीन साल से की हैं। कुछ समय पहले संबंधित मंत्रालयों से जाकर संबंधित अधिकारियों से अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की चर्चा हुईं हैं। पिछले कई सालों से सही इलाज़ न मिलने की वज़ह से उल्हासनगर की जनता बहुत परेशान हैं इसलिए उल्हासनगर में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की सख्त जरूरत हैं। उल्हासनगर से मरीज़ को इलाज़ के लिये मुम्बई , पुणे या ठाणे ले जाते समय पेशेंट की जान को खतरा रहता है और कई बार समय कम रहते जो जान बच सकती थी वह नहीं बच पाती इसलिये उल्हासनगर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का बनना बहुत जरुरी हैं जिसके लिये ज़मीन सेंट्रल हॉस्पिटल के पीछे लगभग 6 एकड़ और हीरा घाट बोट क्लब पर लगभग 30 हज़ार वर्ग  वार  हैं अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का इस बारे में कई बार पत्र व्यवहार हो चुका हैं इसलिये सरकार बनने पर जल्द से जल्द निर्णय कर उल्हासनगर में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का प्रपोसल तैयार करना चाहिये यहाँ के जनप्रतिनिधियों तथा NGOs को भी इसका फ़ॉलोअप करना चाहिये ताकि समय रहते कई मासूम जानें बच सके।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget