Latest Post








उल्हासनगर : 

सड़क चौड़ीकरण की आड़ में कल्याण-बदलापुर रोड (केबी रोड) पर शांति नगर से 17 सेक्शन होते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, फाल्वर लाइन से साईं बाबा मंदिर तक करीब 1000 दुकानों एवं मकानों को महानगरपालिका प्रशासन ने ध्वस्त तो कर दिया मगर अधिकांश विस्थापितों को अबतक अल्टरनेट साइट उपलब्ध करवा पाने में शासन-प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। ये अलग बात है कि जिनकी दुकानें थोड़ी बहुत टूटी उन्होंने तो कुछ नेताओं, तत्कालनीन मनपा अधिकारियों एवं अवैध निर्माणकर्ताओं की मिलीभगत से बड़ी-बड़ी और चमचाती दुकानें नियम कानून को ताक पर रखकर बना ली लेकिन जो सही मायने में अपनी दुकान खो चुके हैं वे आज भी न्याय की आस लगाए बैठे हैं। मगर दुर्भाग्य ये है कि उन विस्थापित व्यापारियों को न्याय दिलाने की इच्छा शक्ति शायद नेताओं में भी नहीं है।

 


उल्हासनगर : 

उल्हासनगर में एक सीनियर सिटीजन ने अपने घर में रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे की है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप चार, शिवनगर, शिवसेना शाखा के पास बंगले में रहने वाले तकरीबन ६३ साल के जगदीश चव्हाण ने शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे अपनी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल चव्हाण को कल्याण के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  जानकारी के अनुसार जगदीश की हालात में काफी सुधार है। बहरहाल इस घटना से स्थानीय परिसर में सनसनी फैली हुई है और विट्ठलवाड़ी पुलिस गंभीरता पूर्वक मामले की जाँच में जुटी है।









 



उल्हासनगर :

कल्याण-मुरबाड रोड पर वरप गाँव स्थित सेक्रेट हार्ट स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक विद्यार्थी की आत्महत्या मामले में स्कूल के संचालक अल्विन एंथोनी को टिटवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके बाद एजुकेशन क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त खबर के अनुसार अल्विन एंथोनी पर अनीस दलवी के साथ मारपीट करने तथा अनीस समेत चार विद्यार्थियों को स्कूल से निकालने का आरोप है। इसके बाद अनीस अपने घर आया और उसने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद टिटवाला पुलिस ने अनीस के परिजनों की शिकायत पर सेक्रेट हार्ट स्कूल के संचालक अल्विन एंथोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा में एंथोनी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ न्यायधीश ने उन्हें चार दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बहरहाल एंथोनी पर स्कूल में एक विशेष धर्म का प्रचार करने का आरोप भी लगाया गया है। इस मामले की जांच टिटवाला पुलिस कर रही है।






उल्हासनगर: 

गोल मैदान पर क्रिकेट ग्राउंड के साथ अन्य कामों के लिए पौने तीन करोड़ का टेंडर पास हुआ था जो काम नहीं हो रहा है।  इस बात को ध्यान में रखते  हुए स्थानीय पूर्व नगरसेविका गीता लालचंद साधनानी ने महानगरपालिका के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख को पत्र लिख कर उक्त टेंडर को रद्द करने और इस काम में देरी करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।  ऐसी जानकारी पूर्व नगरसेवक मनोज साधनानी ने दी।  आपको बता दें कि एक तरफ मनपा द्वारा गोल मैदान क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व नगरसेविका गीता साधनानी ने टेंडर रद्द करने की मांग की है।  इस संदर्भ में गोल मैदान क्षेत्र के निवासी गोबिंद कुकरेजा का कहना है कि इस परिसर में ठेले वाले को रोका जाए पूरे गोल मैदान में इनकी बजाय से कचरा फैलाया जा रहा है और इनके वजह से इस क्षेत्र में गंदगी बीमारी फैलिए जा रही हैं जिसे देखने वाला कोई नहीं है।

 





उल्हासनगर :

आज उल्हासनगर शोप्सकीपर एसोसिएशन,उल्हासनगर स्टेशन रोड उल्हासनगर ३ स्थित मुफ्त आय जांच कैंप का आयोजन किया गया।  उल्हासनगर  शोप्सकीपर्स एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत चावला ने हमारे संवाददाता से कहा के ये हमारे एसोसिएशन का पहला कैंप था जहां पर 300 से अधिक लोगों ने फायदा लिया और हमारी एसोसिएशन आगे भी ऐसे शहर हित कार्य करते रहेंगे।  इस कैंप में  सेवाधारों ने उपस्थित धर्ज करवाइ चेयरमैन अजीत चावला, अध्यक्ष सुनील ललवानी, सुनील लालवानी, राजेश सॉ , दीपक रामनानी, पुंडलिक मोर, महेंद्र शर्मा, लकी तलरेजा, अनिल मेंघवानी,मनोज यादव, चंदर,  गुलशन हरिसिंघानी अध्यक्ष ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन। आज के शिविर में एसोसिएशन ने लगभग 250 चश्मे वितरित किये और मुफ्त मोतिया बिंदु ऑपरेशन के लिए संबंधित डॉक्टर सर्वानंद अस्पताल का हवाला दिया।







 





उल्हासनगर: 

महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा घर घंटियों का वितरण शीघ्र करें अन्यथा शिवसेना (यूबीटी) द्वारा जनआंदोलन करने की चेतावनी शिवसेना (यूबीटी) के कल्याण जिला प्रमुख व उमनपा के पूर्व सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे (आबा) ने मनपा आयुक्त/प्रशासक अजीज शेख को दी है।  

ज्ञात हो कि उल्हासनगर महानगरपालिका की महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत 3 हजार 298 सिलाई मशीनों और घर घंटियों के लिए महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन की जांच के बाद लॉटरी निकाली गई। इसके बाद विभाग ने लॉटरी में पात्र महिलाओं की सूची जारी की। 13 मार्च 2024  को प्रांत कार्यालय परिसर में सांसद श्रीकांत शिंदे द्वारा मशीनों के वितरण का अधिकृत कार्यक्रम भी रखा गया था। हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण से सिलाई मशीनें और घरघंटियां बांटने का कार्यक्रम बंद कर दिया गया है, ऐसा प्रशासन की ओर से कहा गया था। अब इस मुद्दे पर शिवसेना (ठाकरे) आक्रामक हो गई है। कल मंगलवार को शिवसेना (यूबीटी) के कल्याण जिला प्रमुख व उमनपा के पूर्व सभाग्रह नेता धनंजय बोड़ारे (आबा) के मार्गदर्शन में उल्हासनगर के शिवसेना (यूबीटी) के पदाधिकारियों ने मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीज शेख को एक निवेदन दिया कि सिलाई मशीनों तथा घर घंटियों का वितरण यथा शीघ्र किया जाए अन्यथा शिवसेना द्वारा जनआंदोलन किया जाएगा।






 


उल्हासनगर: 

मंगलवार को उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय में मनपा के प्रशासक/आयुक्त अजीत शेख, अतिरिक्त आयुक्त जमीर लेंगरेकर, दिव्यांग कल्याणकारी विभाग के उपायुक्त डॉ. सुभाष जाधव, दिव्यांग विभाग प्रमुख राजेश घणघाव उल्हासनगर क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों और विकलांगता पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई और उक्त मुद्दों को मंजूरी दी गई 

1) जुलाई-24 के अनुसार 2200 रुपये और अप्रैल, मई और जून के तीन महीनों के लिए 1500 रुपये निम्नानुसार वितरित किया जाएगा। 

2) मनपा की ओर से चलने वाली परिवहन बस सेवा विकलांगों को पूरी तरह से मुफ्त यात्रा प्रदान करेगी। 

3) यह योजना, जिसकी लगातार मांग की जा रही है, विकलांगों को स्टॉल प्रदान करेगी। 

4) मनपा की ओर से एक दिव्यांग गैर सरकारी समिति की स्थापना की जायेगी, जिसमें मनपा क्षेत्र में दिव्यांगों की कार्यरत संस्थाओं के प्रत्येक संगठन से एक-एक प्रतिनिधि इस समिति में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार चर्चा कर सभी संस्थाओं ने अपने-अपने तरीके से विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाया, आयुक्त ने उन्हें पूरा करने का वादा किया।

दिव्यांग आधार सेवा संस्थान के अध्यक्ष सचिन राम सावंत,अपंग विकास महासंघ के अध्यक्ष राजेश साल्वे,प्रहार जशक्ति पार्टी के वकील स्वप्निल पाटिल,दिव्यांग संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेश गायकवाड, निरधार विकास विकलांग सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रेहाना कुरेशी और टीकम उदासी ने मनपा के सभी अधिकारियों और उपस्थित सभी संगठनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि  जिन्होंने आज मनपा में उपस्थित होकर दिव्यांगों के विकास की बात कही तथा पेंशन में बढ़ोतरी की मांग जो वे लगातार कर रहे थे उसे आज 2 जुलाई को 2200 रुपये प्रति माह के हिसाब से करने की बात कही उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.


 बैठक में लिए गए अहम फैसले

1) दिव्यांगों के लिए सब्सिडी में 700 रुपए की बढ़ोतरी, अब उन्हें 2200 रुपए पेंशन मिलेगी

2) पेंशन दर 1 से 10 महीने के भीतर खाते में जमा कर दी जाएगी

3) विकलांग व्यक्तियों के लिए निःशुल्क परिवहन सेवा।

4) अगले 15 दिनों में दिव्यांग समिति का गठन किया जाएगा।

5) दिव्यांग समिति के तहत स्टॉल आवंटन का निर्णय लिया जाएगा।

6) दिव्यांग भवन के निर्माण के लिए अगले 30 दिनों में निर्णय लिया जाएगा।

7) महानगर पालिका प्रत्येक शौचालय के विज्ञापन में संविदा कर्मचारियों के रूप में पैसा जमा करने के लिए विकलांग व्यक्तियों को नियुक्त करना अनिवार्य कर देंगी।

8) 2008 में दिए गए दिव्यांग स्टॉल का सर्वे कर स्टॉल के संबंध में नया निर्णय लिया जाएगा।






MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget