उल्हासनगर :
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज उल्हासनगर शहर में पैनल क्रमांक 6 के अंतर्गत एक भव्य स्वच्छता जनजागृति अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश वधारिया के मार्गदर्शन में एवं पैनल क्रमांक 6 के पूर्व नगरसेवक मा. महेश सुखरामानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्वच्छता यात्रा का आयोजन स्वच्छता ही सेवा मुहिम के अंतर्गत अभियान की शुरुआत यात्री निवास गार्डन से की गई। यह यात्रा नानक जीरा चौक, सेंटर हॉस्पिटल, रेड क्रॉस हॉस्पिटल, टेक बहादुर कॉलोनी, बाबा बेफिक्री चौक होते हुए पुनः यात्री निवास गार्डन पर संपन्न हुई।
इस अभियान की विशेषता यह रही कि पूर्व नगरसेवक महेश सुखरामानी स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुट गए। उनकी इस पहल को देखकर बड़ी संख्या में नागरिक और कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक इस अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे और दूसरों को भी प्रेरित करे।”
इस अभियान में उल्हासनगर महानगरपालिका की ओर से भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। मनपा आयुक्त श्रीमती मनीषा आव्हाळे के निर्देशानुसार कई विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान में भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष श्री राजेश अमरनानी, अर्चना करणकाले, समाजसेवक वाशु नानवानी, डॉ. बलराम कुमावत, गंगाराम शर्मा, मनपा सहायक आयुक्त गणेश शिंपी, सहायक सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष हिवरे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक एकनाथ पवार, वार्ड ऑफिसर विजय बेनवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment